मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

June 14, 2010

गलत शायद कोई भी नहीं हैं । ब्लोगवाणी पर ना पसंद करने वाला भी नहीं

अगर हम ब्लॉग वाणी पर किसी पोस्ट पर ना पसंद का चटका लगते हैं और उसका कारण भी बता देते हैं तो क्या ब्लॉग लेखक हमारी नापसंद / और उसके कारण पर प्रश्न चिह्न लगा कर हमारा कोर्ट मार्शल !!! कर सकता हैं ?

हमारा लिखा हमारे लिये "सबसे अच्छा " होता हैं लेकिन वो सबको पसंद आये ये क्या जरुरी हैं { अभी इसी पोस्ट पर ना पसंद जरुर आयेगे क्युकी वो "रचना" को ना पसंद करते हैं और बिना पढ़े ना पसंद लगा कर अपनी ना पसंद जाहिर करते हैं } और जिस को नहीं आया वो अगर कह दे क्यूँ नहीं आया तो इस मे बुराई क्या हैं

दूसरे कि पोस्ट पर पसंद के चटके से अगर आप कि पोस्ट ऊपर जाती हैं तो इस बात को मान लेने मे क्या बुराई हैंहर इंसान टॉप पर ही रहना चाहता हैं और टॉप पर आने के लिये कुछ लोग दूसरो के साथ नेट वोर्किंग करते हैं तो कुछ कमेन्ट का आदान प्रदान करते हैं और कुछ ना पसंद और पसंद का सहारा लेते हैं

गलत शायद कोई भी नहीं हैं । ब्लोगवाणी पर ना पसंद करने वाला भी नहीं।



4 comments:

  1. Agree..

    Just a human psychology... i think reason for dislikes are more than reason for liking...

    ReplyDelete
  2. एक बात पूछता हूँ ईमानदारी से बताईगा -आपने मेरी कितनी पोस्ट पर नापसंद का चटका लगाया ?
    मैंने आपके एक पर भी नहीं -यह फर्क क्या कहता है ! कुछ तो कहता है !

    ReplyDelete
  3. har us post par sci blog par jis mae naari ko kamtar aankaa jaataa haen !!!

    ReplyDelete

Blog Archive