क्षमा कब मांगनी चाहिये
जब हमको लगता हैं की हम गलत हैं / थे
या
जब हमको लगता हैं इस से विवाद ख़तम होगा
या
महज इस लिये क्युकी कोई चाहता हैं की हम क्षमा मांगे
क्या क्षमा अपनी मानसिक स्थिति पर नियंत्रण के लिये होती हैं या क्षमा महज किसी सामाजिक परिस्थिति के नियंत्रण के लिये होती हैं
वैसे कहा तो जाता हैं
क्षमा शोभती उस भुजंग को जिसके पास गरल हो
उसको क्या जो विष रहीत विनीत सरल हो
सच बोलना जितना मुश्किल है , सच को स्वीकारना उस से भी ज्यादा मुश्किल है . लेकिन सच ही शाश्वत है और रहेगा मुझे अपने सच पर उतना ही अभिमान है जितना किसी को अपने झूठ से होने वाले फायदे पर होता हैं
मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं
मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं
June 12, 2011
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Blog Archive
-
▼
2011
(126)
-
▼
June
(15)
- मठाधीश के बाद मठ की जानकारी बिना किसी सक्रियता क्रम
- हे नर , क्यों आज भी इतने कमजोर हो तुम
- हमे तुम्हारा प्यार नहीं तुम्हारा कर्तव्य चाहिये
- मेरी पसंद के दो रुख
- मठाधीश बदलते रहे
- ५ साल होगये पता भी नहीं चला , मै यहाँ खुश होने आय...
- इस पोस्ट का किसी बंदरिया से कोई लेना देना नहीं हैं
- जानकारी चाहिये
- मेरा कमेन्ट
- हमारी वाणी संचालक ध्यान दे और अपने नियम का पालन खु...
- समस्या भ्रष्टाचार होती तो निपटा सकते थे लेकिन समस्...
- क्षमा
- क्या आप सर्टिफाइड लेखक बनना चाहते हैं
- हर जगह, हर मुद्दे पर, इर्द गिर्द फैले कचरों पर सहम...
- पूरा देश जेल जा सकता हैं अगर हर कानून पूरी तरह लाग...
-
▼
June
(15)
जब भी मुझे अपनी गलती, अल्पबुद्धि, अल्पज्ञान या असमर्थता का अहसास होता है तो क्षमा मांग लेता हूँ।
ReplyDeleteप्रणाम