मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

September 06, 2011

कौन ज़िम्मेदार हैं इन सब जानो का जो इन मिग २१ के हादसों में गयी हैं

आज फिर एक मिग २१ विमान क्रेश हो गया । शुक्र हैं पाइलट समय रहते इजेक्ट कर गए ।
हमेशा मिग २१ के क्रेश के बाद एक ही ख्याल आता हैं की अभी और ऐसे कितने विमान सेना के पास हैं जिनका क्रेश निश्चित ही हैं ।
जब ये पता हैं की ये विमान तकनिकी रूप से सही नहीं हैं फिर क्यूँ इनका उड़ाया जाना जारी हैं ।

कितने और पाइलट अपनी जान गवाये गए अभी
कौन ज़िम्मेदार हैं इन सब जानो का जो इन मिग २१ के हादसों में गयी हैं

3 comments:

  1. यही तो बात है कि जो जिम्मेदार हैं इस हादसे के उनको पहले अपनी जेबें भरने से फुर्सत मिले तब तो कोई ध्यान दे की कहाँ क्या सुधार करने की जरूरत है।

    ReplyDelete
  2. Pallvi ji ne bilkul sahi kaha hai.

    Sare paise kha gaye, ab kisi neta ko koi ferk nahi padta, jaan to sainikon ki jaa rahi hai aur wo kaun sa unhe rishtedaar hain.

    ReplyDelete
  3. मिग 21 खतरनाक हो चुका है, कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। सेना में भी इसे लेकर कई स्तर पर बात हुई है।
    अगर मुझे सही याद है तो पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अबुल कलाम ने वाराणसी में इस मिग 21 में युडान भर कर सेना का मनोबल बढाने की कोशिश की थी।
    लेकिन लगातार दुर्घटनाओं से सेना को इस पर गंभीरता से विचार करना जरूरी हो गया है।

    ReplyDelete

Blog Archive