आज फिर एक मिग २१ विमान क्रेश हो गया । शुक्र हैं पाइलट समय रहते इजेक्ट कर गए ।
हमेशा मिग २१ के क्रेश के बाद एक ही ख्याल आता हैं की अभी और ऐसे कितने विमान सेना के पास हैं जिनका क्रेश निश्चित ही हैं ।
जब ये पता हैं की ये विमान तकनिकी रूप से सही नहीं हैं फिर क्यूँ इनका उड़ाया जाना जारी हैं ।
कितने और पाइलट अपनी जान गवाये गए अभी ।
कौन ज़िम्मेदार हैं इन सब जानो का जो इन मिग २१ के हादसों में गयी हैं
सच बोलना जितना मुश्किल है , सच को स्वीकारना उस से भी ज्यादा मुश्किल है . लेकिन सच ही शाश्वत है और रहेगा मुझे अपने सच पर उतना ही अभिमान है जितना किसी को अपने झूठ से होने वाले फायदे पर होता हैं
मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं
मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Blog Archive
-
▼
2011
(126)
-
▼
September
(20)
- मेरा कमेन्ट
- " चटपटी औरेंज फ्राईज़ विद मूली के पत्ते की चटनी "
- पौष्टिक हरयाली कोफ्ते
- बीमार के लिये वेजिटेबल सूप
- आत्महत्या
- हिंदी ब्लोगिंग के एलीट ब्लोगर
- बस यूँ ही
- बस यू ही
- मेरा कमेन्ट
- मेरा कमेन्ट
- बुरे वक्त को दावत ना दे
- क्या होमियोपैथी मे क़ोई ऐसी दवा हैं
- क्या होमियोपैथी मे क़ोई ऐसी दवा हैं
- गणपति विसर्जन v/s ट्वेन टावर विसर्जन
- महज १२ कफ़न का कपड़ा नहीं हैं हमारी सरकार के पास
- कौन ज़िम्मेदार हैं इन सब जानो का जो इन मिग २१ के हा...
- क्या ये संभव हैं
- नए कमेन्ट बंद कर दिए हैं सो मेरा कमेन्ट यहाँ
- बस यू ही
- खाना जरुरी हैं ट्राई करे
-
▼
September
(20)
यही तो बात है कि जो जिम्मेदार हैं इस हादसे के उनको पहले अपनी जेबें भरने से फुर्सत मिले तब तो कोई ध्यान दे की कहाँ क्या सुधार करने की जरूरत है।
ReplyDeletePallvi ji ne bilkul sahi kaha hai.
ReplyDeleteSare paise kha gaye, ab kisi neta ko koi ferk nahi padta, jaan to sainikon ki jaa rahi hai aur wo kaun sa unhe rishtedaar hain.
मिग 21 खतरनाक हो चुका है, कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। सेना में भी इसे लेकर कई स्तर पर बात हुई है।
ReplyDeleteअगर मुझे सही याद है तो पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अबुल कलाम ने वाराणसी में इस मिग 21 में युडान भर कर सेना का मनोबल बढाने की कोशिश की थी।
लेकिन लगातार दुर्घटनाओं से सेना को इस पर गंभीरता से विचार करना जरूरी हो गया है।