मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

December 21, 2008

इंतज़ार हैं कुछ सच्चे जवाबो का ।

आप ब्लोगिंग क्यूँ करते हैं ? कोई मकसद , कोई जरुरत या केवल और केवल शुद्ध टाइम पास ?

11 comments:

  1. केवल शुद्ध टाइम पास

    ReplyDelete
  2. अपने अनुभवों से लोगों को रूबरू कराने के लिए ।

    ReplyDelete
  3. शुरू किया था टाईम पास करने को, मगर कई बार इसने मेरे निजी जीवन में कई मदद भी की है.. जैसे मुझे कोई ऐसी बात किसी अपने तक पहूंचाना हो जिसे मैं मेल या फोन या कह कर नहीं बता सकता हूं.. वे मेरे पोस्ट से मेरे इशारों को समझ जाते हैं.. मैं ब्लौगिंग मित्रों कि बात नहीं कर रहा हूं, मैं उनकी बात कर रहा हूं जो मेरा ब्लौग तो पढ़ते हैं मगर कभी कमेंट नहीं करते हैं.. सो ब्लौग दुनिया के लोग उन्हें नहीं जान सकते हैं.. वे मेरे निजी जीवन के लोग हैं..

    ReplyDelete
  4. देखिये ये किसी की ज़रुरत तो नही हो सकती क्योंकी मै समझता हू इससे हासिल कुछ भी नही होता हां टाईम पास की बात मानी जा सकती है लेकिन मेरे साथ ये बात भी नही है।मक़सद ज़रुर है मेरा इसके पीछे कि जो मेरे आस-पास घट रहा है उसे दुनिया भी जाने वो मै सब को बता सकूं।बस इसिलिये लिखता हूं यही एकमात्र कारण है।

    ReplyDelete
  5. अजी हम ठहरे खलीहर , कुछ तो ग़लत करने से अच्छा है कि ब्लोगिंग करें |

    ReplyDelete
  6. शायद जीवित हूँ, यह सुनिश्चित करने को ।
    घुघूती बासूती

    ReplyDelete
  7. डायरी के पुराने पन्नों की क़ैद से कुछ रचनाएँ किसी पंक्षी की तरह मुक्त कर रहा हूँ...

    ReplyDelete
  8. कुछ कहने ..कुछ नया सुनने सुनाने के लिए ...एक सशक्त माध्यम अपनी बात कहने के लिए

    ReplyDelete
  9. हम तो ब्लागर नहीं है, ब्लागरी की जादूगरी का मज़ा लेते हैं।

    ReplyDelete
  10. दिल मे छुपे हुए दर्द को बाहर निकलने का प्यारा सा तरीका है ब्लोगिंग

    ReplyDelete
  11. अपने मन के सुख-शांति के लिए, शुभ विचारों के प्रसार के लिए, बस.

    ReplyDelete

Blog Archive