मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

December 08, 2008

ज़ेड प्लस सिक्यूरिटी क्यों ?

ज़ेड प्लस सिक्यूरिटी की मांग "धोनी " ने की हैं । इसी प्रकार से बहुत से नेता , उनके वंशज भी ज़ेड प्लस सिक्यूरिटी लेकर रहते हैं ।

"धोनी " जैसे "एक अच्छी कमाई " वाले नागरिक को क्यूँ सरकारी पैसे से ज़ेड प्लस सिक्यूरिटी दी जाए ?

और क्यूँ नहीं हर नेता के ऊपर से इस ज़ेड प्लस सिक्यूरिटी या किसी भी प्रकार की सिक्यूरिटी को हटा लिया जाए ?

सरकारी खाजने का दुरूपयोग हैं नेताओं को ज़ेड प्लस सिक्यूरिटी या सिक्यूरिटी देना क्युकी बहुत से नेता तो ख़ुद अपना निज का क्रिमिनल रिकॉर्ड रखते हैं ।

जो पैसा लोगो को ज़ेड प्लस सिक्यूरिटी देने मे लगता हैं और जितनी फोर्स इस काम मे बरबाद होती हैं उसको अगर जनता की सुरक्षा और देश की सुरक्षा के लिये लगाया जाये तो आतंकवाद से कुछ तो निजात मिलेगी

4 comments:

  1. sehmat hai dhoni ke paas itna paisa hai ke wo khud ke suraksha rakshak tainaat kar sake khud ke lie,sarkari sainik kuyn chahiye use? aur neta logo ko to khule aam chod dena chahiye

    ReplyDelete
  2. वास्तव में एक अभियान चलाकर माँग करनी चाहिए कि जितने भी सुरक्षा कर्मी नेताओं की तीमारदारी में लगे हैं उन्हें तत्काल हटा दिया जावे और जनता की सुरक्षा के लिए तैनात किया जावे. आम जनता के पैसे से नेताओं की सुरक्षा क्यों. वे लोग वैसे भी धन्ना सेठ हैं, खुद उस खर्च को उठाने की क्षमता रखते हैं. इस मुद्दे को उठाने के लिए आभार.

    ReplyDelete
  3. धोनी जी
    की सोच सुर्खियों में बने की है

    ReplyDelete
  4. पता नही धोनी ने मांग की है ,जानकर हैरानी हुई ,क्यूंकि मुझे इतना याद है उन्होंने अपने दो टेस्ट मैच की कमाई शहीदों के परिवार को देने की बात तो की थी .रही नेताओं की बात .तो उन्हें स्टेटस सिम्बल लगती है ये सुरक्षा ...

    ReplyDelete

Blog Archive