मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

December 30, 2008

बेक लिंक --------ये किस प्रकार से किया जाता हैं मै ये जानना चाहती हूँ । -

अपनी पिछली पोस्ट मै मैने ब्लॉग के बेक लिंक्स से सम्बंधित प्रश्न पूछा था । कुछ जवाब आए तो लगा की शायद मैने सही तरह से नहीं पूछा हैं ।
आप ये लिंक देखे । इस पोस्ट मै नीचे बहुत से बेक लिंक देख रहे हैं । लेकिन जब उस लिंक को क्लिक करके उस ब्लॉग पर जाओ तो वहाँ कोई भी लिंक नहीं हैं इस लिंक का ।

यानी बेक लिंक तो हैं लेकिन जिस पोस्ट का बेक लिंक हैं उस पोस्ट पर जाओ तो जिस पोस्ट पर बेक लिंक हैं वो पोस्ट वहाँ नहीं हैं ।

ये किस प्रकार से किया जाता हैं मै ये जानना चाहती हूँ ।

दूसरा एक्साम्प्ल
इस पोस्ट पर http://satyarthmitra.blogspot.com/2008/12/blog-post_29.html

इस पोस्ट का http://sikayaat.blogspot.com/2008/12/blog-post_30.html

बेक लिंक हैं
लेकिन
इस पोस्ट को खोलिये http://sikayaat.blogspot.com/2008/12/blog-post_30.html
तो
आप को
इस पोस्ट http://satyarthmitra.blogspot.com/2008/12/blog-post_29.html
का कोई भी लिंक पोस्ट मे नहीं हैं

ऐसा क्यों हैं और कैसे किया जाता हैं

सब से ज्यादा बेक लिंक
मुझे शिकायत हे. Mujhe Sikayaat Hay.: बुझो तो ...
रामपुरिया का हरयाणवी ताऊनामा ...

इन दो ब्लोग्स के हैं तक़रीबन हर पोस्ट पर जबकि इनकी पोस्ट मे उस पोस्ट का कोई जिक्र नहीं हैं , जिस पर इनका बेक लिंक दिखता हैं ।
क्या अब कोई इस बारे मे मुझे सही तकनीक की जान करी दे सकेगा


दिस्क्लैमेर

जिन ब्लोग्स का जिक्र इस पोस्ट मे हैं वो केवल और केवल एक्साम्प्ल के तोर पर किया हैं !!!! सो उस ही नज़रिये से देखा जाए और जानकारी को बांटा जाए । आभार होगा

1 comment:

  1. नव वर्ष की आप और आपके समस्त परिवार को शुभकामनाएं....
    नीरज

    ReplyDelete

Blog Archive