मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

June 29, 2009

एक id , दो व्यक्ति और दो आई पी या एक व्यक्ति , एक id , दो आई पी

आपके ब्लॉग पर आने वाले कमेन्ट को जानने के लिये आप के पास उस कमेन्ट का आई पी एड्रेस होना चाहिये । आई पी एड्रेस कमसे कम xxx.xxx.xxx.xxx फॉर्म मे होना जरुरी हैं । अगर आप के पास केवल xxx.xxx.xxx तो आप whois , trace इत्यादि नहीं करसकते हैं .
आई पी एड्रेस को लेकर आप किसी भी नेट वर्क टूल्स की साईट पर जा कर पेस्ट करे और उसके बाद जहां trace लिखा हैं उसको click करेनीचे देखे आप को पूरी जानकारी मिल जायेगी की आप के पास किस किस जगह से घूम कर ये आई पी आया हैं .

अब अगर आप trace की जगह net work look up को क्लिक करते हैं , आप को पूरी डिटेल मिल जायेगी उस कंपनी की जिसका इन्टरनेट कनेक्शन हैं और अंत मे आप को वो ईमेल एड्रेस भी मिलेगा जिस पर आप abuse की शिकायत दर्ज कर सकते हैंपिछली पोस्ट मे लोगो ने कहा था abuse की शिकायत करना और उसको prove करना और आई पी बंद करवाना इतना आसन नहीं होताकौन सी लड़ाई आसन होती हैं पर नामुमकिन कुछ नहीं हैं अगर कोई एक बार हिम्मत कर ले तो सम्भव सो सब कुछ होता हैं और मै ब्लॉग के जरिये केवल जानकारी बाँट रही हूँ , आप्शन बता रही हूँ

इसी तरह अगर आप नेटवर्क टूल्स मे whois का बटन क्लिक करेगे तो आप को उस कंपनी का एड्रेस भी मिल जाएगा जहाँ से इन्टरनेट कनेक्शन लिया गया था

इस सब मे कुछ बाते ध्यान मे रखने की हैं
कभी कभी सर्वर बाहर होता हैं पर कंपनी दिल्ली मे होती हैं जैसे अमेरिकन एक्सप्रेस बैंक गुरगावं से अगर कोई आप की साईट पर आता हैं और आप उसका आई पी ट्रैक करते हैं तो वो आप को ऑस्ट्रेलिया का मिलेगा
इसके अलावा प्रॉक्सी सर्वर की भी सुविधा हैं
और सब से बड़ी बात अगर दो लोगो अपना ईमेल id और पासवर्ड आपस मे शयेर करते हैं तो वो अलग अलग जगह से एक ही समय मे आप के ब्लॉग पर पोस्ट कर सकते हैं , यानी एक id , दो व्यक्ति और दो आई पी

उसी तरह से अगर एक व्यक्ति के पास अपना एक आई पी हैं और उसके आस पास उन्सेकुरेड वाईफ्याई हैं तो वो दोनों का इस्तमाल करके आप की साईट पर कमेन्ट कर सकतायानी एक व्यक्ति , एक id , दो आई पी

अनाम कमेन्ट जब तक किसी के लिये अपशब्द नहीं हैं तब तक उनसे कोई फरक नहीं पड़तालेकिन ये याद रखे की कमेन्ट मोदेरेशन आप का अधिकार हैं और आप के ब्लॉग पर वही कमेन्ट कर सकता हैं जिसको आप चाहेहां अगर आप का कमेन्ट कोई बार बार moderate करता हैं तो क्या जरुरी हैं उस ब्लोग्पर जाना और कमेन्ट करनाआप लिंक दे कर भी अपने ब्लोग्पर चर्चा कर सकते

आप जब नेट वर्क टूल्स की साईट खोलते हैं तो आप को अपना आई पी दिखेगापहले अपने आई पी की trace करे और फिर वहाँ कोई दूसरा आई पी पेस्ट करे

9 comments:

  1. महत्वपूर्ण जानकारी.. इस बारे में सबको पता होना ही चाहिए.. आभार

    ReplyDelete
  2. थोड़ी कॉम्पलीकेटिड मेरे जैसे अनाडी के लिए पर अच्छी जानकारी।

    ReplyDelete
  3. चलिए अनामी चर्चा का भी लाभ तो हुआ

    न अनामी/बेनामी चर्चा करते

    न इतना तकनीकी ज्ञान पता लगता

    और न बंटता

    इससे देश के तकनीकी हालात

    बेहतर हो रहे हैं

    तकनीक के मामले में सुदृढ़ता आवश्‍यक है।

    ReplyDelete
  4. महत्वपूर्ण जानकारी हैं.

    ReplyDelete
  5. है तो काम की जानकरी!

    ReplyDelete
  6. यह भी अच्छा रहा।

    ReplyDelete
  7. बहुत उपयोगी जानकारी... आभार..

    ReplyDelete
  8. आपकी दी गयी जानकारी बत्ती जलाने के लिये काफी है । इस नेक कार्य के लिये आपका आभार ।

    ReplyDelete

Blog Archive