आपके ब्लॉग पर आने वाले कमेन्ट को जानने के लिये आप के पास उस कमेन्ट का आई पी एड्रेस होना चाहिये । आई पी एड्रेस कमसे कम xxx.xxx.xxx.xxx फॉर्म मे होना जरुरी हैं । अगर आप के पास केवल xxx.xxx.xxx तो आप whois , trace इत्यादि नहीं करसकते हैं .
आई पी एड्रेस को लेकर आप किसी भी नेट वर्क टूल्स की साईट पर जा कर पेस्ट करे और उसके बाद जहां trace लिखा हैं उसको click करे । नीचे देखे आप को पूरी जानकारी मिल जायेगी की आप के पास किस किस जगह से घूम कर ये आई पी आया हैं .
अब अगर आप trace की जगह net work look up को क्लिक करते हैं , आप को पूरी डिटेल मिल जायेगी उस कंपनी की जिसका इन्टरनेट कनेक्शन हैं और अंत मे आप को वो ईमेल एड्रेस भी मिलेगा जिस पर आप abuse की शिकायत दर्ज कर सकते हैं । पिछली पोस्ट मे लोगो ने कहा था abuse की शिकायत करना और उसको prove करना और आई पी बंद करवाना इतना आसन नहीं होता । कौन सी लड़ाई आसन होती हैं पर नामुमकिन कुछ नहीं हैं अगर कोई एक बार हिम्मत कर ले तो सम्भव सो सब कुछ होता हैं और मै ब्लॉग के जरिये केवल जानकारी बाँट रही हूँ , आप्शन बता रही हूँ ।
इसी तरह अगर आप नेटवर्क टूल्स मे whois का बटन क्लिक करेगे तो आप को उस कंपनी का एड्रेस भी मिल जाएगा जहाँ से इन्टरनेट कनेक्शन लिया गया था ।
इस सब मे कुछ बाते ध्यान मे रखने की हैं
कभी कभी सर्वर बाहर होता हैं पर कंपनी दिल्ली मे होती हैं जैसे अमेरिकन एक्सप्रेस बैंक गुरगावं से अगर कोई आप की साईट पर आता हैं और आप उसका आई पी ट्रैक करते हैं तो वो आप को ऑस्ट्रेलिया का मिलेगा ।
इसके अलावा प्रॉक्सी सर्वर की भी सुविधा हैं ।
और सब से बड़ी बात अगर दो लोगो अपना ईमेल id और पासवर्ड आपस मे शयेर करते हैं तो वो अलग अलग जगह से एक ही समय मे आप के ब्लॉग पर पोस्ट कर सकते हैं , यानी एक id , दो व्यक्ति और दो आई पी
उसी तरह से अगर एक व्यक्ति के पास अपना एक आई पी हैं और उसके आस पास उन्सेकुरेड वाईफ्याई हैं तो वो दोनों का इस्तमाल करके आप की साईट पर कमेन्ट कर सकता । यानी एक व्यक्ति , एक id , दो आई पी ।
अनाम कमेन्ट जब तक किसी के लिये अपशब्द नहीं हैं तब तक उनसे कोई फरक नहीं पड़ता । लेकिन ये याद रखे की कमेन्ट मोदेरेशन आप का अधिकार हैं और आप के ब्लॉग पर वही कमेन्ट कर सकता हैं जिसको आप चाहे । हां अगर आप का कमेन्ट कोई बार बार moderate करता हैं तो क्या जरुरी हैं उस ब्लोग्पर जाना और कमेन्ट करना । आप लिंक दे कर भी अपने ब्लोग्पर चर्चा कर सकते
आप जब नेट वर्क टूल्स की साईट खोलते हैं तो आप को अपना आई पी दिखेगा । पहले अपने आई पी की trace करे और फिर वहाँ कोई दूसरा आई पी पेस्ट करे ।
सच बोलना जितना मुश्किल है , सच को स्वीकारना उस से भी ज्यादा मुश्किल है . लेकिन सच ही शाश्वत है और रहेगा मुझे अपने सच पर उतना ही अभिमान है जितना किसी को अपने झूठ से होने वाले फायदे पर होता हैं
मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं
मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Blog Archive
-
▼
2009
(166)
-
▼
June
(21)
- बहुत से लोग "पकड़ लिया पकड़ लिया" चिल्ला रहे हैं पर...
- एक id , दो व्यक्ति और दो आई पी या एक व्यक्ति , ...
- अनाम कमेन्ट क्यूँ ?बात की तह तक जाए
- समय इंसान को बहुत कुछ सिखाता हैं । कमेन्ट मोदेरेशन
- जो ब्लॉगर भी अनाम कमेन्ट से परेशान हैं और मोदेरेशन...
- अफ़सोस ही होता हैं .
- क्यूँ करे हैं follow ??
- भूत पिशाच निकट नहीं आवे
- कमेन्ट मोदेरेशन क्यूँ ? क्युकी वो ब्लॉग मालिक का अ...
- कल की पोस्ट पर आए दो कमेन्ट
- ब्लोगिंग को वास्तविक दुनिया से ना मिलाये । क्युकी ...
- दोस्त दोस्त ना रहा
- समसामयिक प्रासंगिक
- कोई इन्टरनेट के जानकर कुछ जानते हो तो समझाये ।
- " धमकात्मक स्नेह " कुछ चिंतन
- ब्लोगिंग आप के मस्तिष्क की आवाज हैं Blogging is th...
- सुशील कुमारsk.dumka@gmail.कॉम स्पैम करना बंद करे
- छात्र खुश अध्यापक ना खुश ।
- अब ना कहे चीनी कम
- आज कल ये चिडिया अक्सर घर के बाहर आ कर बैठ जाती हैं...
- क्या एक विवाहित दम्पत्ति को सरेआम PDA की अनुमति ...
-
▼
June
(21)
महत्वपूर्ण जानकारी.. इस बारे में सबको पता होना ही चाहिए.. आभार
ReplyDeleteथोड़ी कॉम्पलीकेटिड मेरे जैसे अनाडी के लिए पर अच्छी जानकारी।
ReplyDeleteचलिए अनामी चर्चा का भी लाभ तो हुआ
ReplyDeleteन अनामी/बेनामी चर्चा करते
न इतना तकनीकी ज्ञान पता लगता
और न बंटता
इससे देश के तकनीकी हालात
बेहतर हो रहे हैं
तकनीक के मामले में सुदृढ़ता आवश्यक है।
महत्वपूर्ण जानकारी हैं.
ReplyDeleteहै तो काम की जानकरी!
ReplyDeleteयह भी अच्छा रहा।
ReplyDeleteबहुत उपयोगी जानकारी... आभार..
ReplyDeleteजानकारी तो उपयोगी है!!
ReplyDeleteआपकी दी गयी जानकारी बत्ती जलाने के लिये काफी है । इस नेक कार्य के लिये आपका आभार ।
ReplyDelete