सच बोलना जितना मुश्किल है , सच को स्वीकारना उस से भी ज्यादा मुश्किल है . लेकिन सच ही शाश्वत है और रहेगा मुझे अपने सच पर उतना ही अभिमान है जितना किसी को अपने झूठ से होने वाले फायदे पर होता हैं
मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं
मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं
June 26, 2009
जो ब्लॉगर भी अनाम कमेन्ट से परेशान हैं और मोदेरेशन नहीं लगाना चाहते हैं
जो ब्लॉगर भी अनाम कमेन्ट से परेशान हैं और मोदेरेशन नहीं लगाना चाहते हैं वो अपने ब्लॉग पर stat counter लगा ले । इस से आप absolute ip adress निकाल सकते हैं । उसके बाद उस ip address का whois करके आप वो फ़ोन नम्बर पा सकते हैं जहाँ इस तथाकथित ip address कि शिकायत दर्ज { abuse } कि जा सकती हैं । हर ip address कि शिकायत दर्ज हो सकती हैं और उसको बंद भी करवाया जा सकता हैं ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Blog Archive
-
▼
2009
(166)
-
▼
June
(21)
- बहुत से लोग "पकड़ लिया पकड़ लिया" चिल्ला रहे हैं पर...
- एक id , दो व्यक्ति और दो आई पी या एक व्यक्ति , ...
- अनाम कमेन्ट क्यूँ ?बात की तह तक जाए
- समय इंसान को बहुत कुछ सिखाता हैं । कमेन्ट मोदेरेशन
- जो ब्लॉगर भी अनाम कमेन्ट से परेशान हैं और मोदेरेशन...
- अफ़सोस ही होता हैं .
- क्यूँ करे हैं follow ??
- भूत पिशाच निकट नहीं आवे
- कमेन्ट मोदेरेशन क्यूँ ? क्युकी वो ब्लॉग मालिक का अ...
- कल की पोस्ट पर आए दो कमेन्ट
- ब्लोगिंग को वास्तविक दुनिया से ना मिलाये । क्युकी ...
- दोस्त दोस्त ना रहा
- समसामयिक प्रासंगिक
- कोई इन्टरनेट के जानकर कुछ जानते हो तो समझाये ।
- " धमकात्मक स्नेह " कुछ चिंतन
- ब्लोगिंग आप के मस्तिष्क की आवाज हैं Blogging is th...
- सुशील कुमारsk.dumka@gmail.कॉम स्पैम करना बंद करे
- छात्र खुश अध्यापक ना खुश ।
- अब ना कहे चीनी कम
- आज कल ये चिडिया अक्सर घर के बाहर आ कर बैठ जाती हैं...
- क्या एक विवाहित दम्पत्ति को सरेआम PDA की अनुमति ...
-
▼
June
(21)
बहुत बढ़िया जानकारी दी है आपने |
ReplyDeleteलेकिन इस अनजान टिप्पणियाँ करने वाले ज्यादातर सायबर कैफे का इस्तेमाल करते है |
आईपी एड्रेस से पता तभी लगाया जा सकता जब वो स्टेटिक आईपी हो.. पर ये आईपी बड़ी कंपनिया ही लेती है.. घरेलु इन्टरनेट कनेक्शन में डायनेमिक आईपी होता है जो आई एस पी (Internet Service Provider) जैसे कि एयरटेल. बी एस एन एल द्वारा प्रदत कराया जाता है.. यह एक शहर या एक राज्य का भी एक हो सकता है.. साथ ही ये बदलता भी रहता है.. ढूँढने पर मेरा आईपी तो दिल्ली का बताता है..
ReplyDeleteअनाम टिपण्णी का यही समाधान है कि उसे ब्लॉग के मालिक द्वारा डिलीट की जाए न की सनसनी फैलाने के लिए उसका उपयोग किया जाए..
स्टेटकाउंटर तो लगा है .. पर आप क्या कह रही हैं .. समझ में नहीं आया ।
ReplyDeleteये ठीक है.. पकडो़ बेनामी को और नाम दे दो..
ReplyDeleteबड़े काम की जानकारी दी . शुक्रिया !
ReplyDeleteupyogi jaankaari
ReplyDeletedhnyavaad !
मजेदार!
ReplyDeleteमुझे एक आइ पी एड्ड्रेस बन्द करवाना है, और जानकारी दीजिये मुझे आपसे बात करनी है।
अरे वाह ये whois का पता नहीं था।
ReplyDeleteअच्छी और काम की जानकारी ।
ReplyDeleteथैंक्स कुश आपने सही जानकारी बांटी . आज
ReplyDeleteकल लोग अपने ब्लॉग पर खुद अनाम बन कर
टिपण्णी कर रहे हैं और सनसनी फेला रहे हैं
अब हम ब्लॉगर्स बेनामी का
ReplyDeleteनामकरण संस्कार किया करेंगे
अच्छा रहेगा
उन्हें अच्छा और सच्चा मन
का बनाने के लिए बेहतर सुविधा।
उपयोगी बात बतायी आपने । कुश की बात से सहमत हूँ कि उन्हें डिलीट कर दिया जाना ही श्रेयस्कर है, न कि उनका अवांछित उपयोग । आभार ।
ReplyDeleteजानकारी तो काम की है!!!!
ReplyDelete"...अनाम टिपण्णी का यही समाधान है कि उसे ब्लॉग के मालिक द्वारा डिलीट की जाए न की सनसनी फैलाने के लिए उसका उपयोग किया जाए....."
ReplyDeleteकुश लाख टके की बात है... जे गर हो जाये तो बेनामी खटाक से बन्द हो जा्वे..
StatCounter जैसी मुफ्त में मिल रही सेवा की अपनी सीमायें हैं। इससे कुछ हद तक आइडिया तो लग सकता है, किन्तु सटीक निशाना नहीं लगाया जा सकता। भारी भुगतान लेकर अत्याधुनिक तकनीकी सेवायें देने वाले तो आपकी इच्छा को पूरा करते हुये बाकायदा उस व्यक्ति की, उसके कम्प्यूटर सहित बखिया उधेड़ कर हाथ में रख देते हैं और देते हैं ऐसे वैज्ञानिक सबूत जिन्हें दुनिया की कोई अदालत झुठला नहीं सकती।
ReplyDeleteजिस तरह चोरी से बचने का रास्ता है कि अपना घर मजबूत रखा जाए उसी तरह बेनामी टिप्प्णीयों से बचने का सबसे सही तरीका यही है कि कमेंट मोडरेशन लगाया जाए । घर के दरवाजे खुल्ले छोड़ कर सोचें कि चोरी होगी तो चोर को पुलिस पकड़ लेगी तो भईया हो गया काम ।
ReplyDeleteअपना घर सुरक्षित रखना चाहीये न कि दरवाजे खुल्ले छोड़ कर बेठ जाएं कि चोरी होगी तो पुलिस से पकड़्वा देंगे चोर को फिर भईया हो गया काम । इसीलीये इसीलीये बेनामी टीप्पणीयों से बचने के लीये कमेंट मोडरेशन लगाना ही सुरक्षित है ।
ReplyDeleteमेरा ख्याल है मोदेरेसन के बिना निजात नहीं .
ReplyDeleteshort and sweet(?) तरीका है प्रकाशित न करें
ReplyDeleteयही समाधान है कि उसे ब्लॉग के मालिक द्वारा डिलीट की जाए
ReplyDeleteथोडी देर के लिए मान लीजिये की मेरी यह एक बेनामी खुराफाती टिपण्णी है. अब IP address ढूंढ कर इस IP को बंद करके दिखाएं. धन्यवाद.
ReplyDeleteबात "कर के दिखने " की नहीं हैं बात हैं की एक
ReplyDeleteआप्शन हैं . हर तकनिकी या कह ले हर लड़ाई
लम्बी होती हैं पर लड़ने के लिये एक जज्बा और
जरुरत होनी चाहिये . तकनीक के ओप्शन
की जानकारी हैं आप इस्तमाल कैसे करे ये
आप पर निर्भर हैं . और नामुमकिन शब्द हैं या नहीं
आप के शब्दकोष मे इसका फैसला आप करे
ReplyDeleteबेनामी कोई बेतख़ल्लुस शायर लगता है,
" नाम गुम जायेगा, ब्लागर भी बदल जायेगा
मेरी आवाज़ ही पहचान है, ग़र याद रहे.... .. "
इनको एक नाम दे दो, नाम मिल जायेगा.. लफ़ड़ाइच नहीं ।
खाली पीली टैमपास करने से कुछ होयेंगाइच क्या ?