मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

June 26, 2011

मठाधीश बदलते रहे

२००६ - २००७
जीतेन्द्र , अनूप , शिव , ज्ञान , समीर , मसिजीवी , रवि , अविनाश , सुनीता, देबाशीष
२००७-२००८
अनूप , शिव , ज्ञान , समीर, मसिजीवी , रवि , शास्त्री , यशवंत , अविनाश , सुजाता , नीलिमा , सुनीता
२००८ -२००९
अनूप , समीर , ताऊ , बी एस , अजय , शास्त्री , अरविन्द , सतीश , अमर , कविता , सुजाता , रचना
२००९ -२०१०
ताऊ , समीर , बी एस , अजय , अरविन्द , सतीश , अमर , खुशदीप , अदा , सलीम, राज , अलबेला , रविन्द्र , अविनाश
२०१० - २०११
सतीश , दिव्या , अरविंद, रविन्द्र , अविनाश , रश्मि, अजीत


पाच साल बीत गये कुछ देखा हैं बस वही ये लेखा जोखा है

डिस्क्लेमर
नाम , ब्रांड नेम नहीं होता हैं । नाम ले कर आप यहाँ किसी को भी कुछ भी कह सकते हैं और बाद में उसको समझा सकते हैं नाम ब्रांड नेम नहीं होता हैं


और जैसे मठाधीश बदले हैं वैसे ही उनके पूजा करने वाले भी बदले हैं
आप का इसरार होगा तो अगली पोस्ट हर मठाधीश के पूजक की लिस्ट भी दी जा सकती हैं

19 comments:

  1. Posted by रचना

    ऐसा एक नाम तो सूची में भी है जी ,

    अगली पोस्ट हर मठाधीश के पूजक की लिस्ट भी दी जा सकती हैं ..फ़ौरन जारी करिए ..

    ReplyDelete
  2. जरा उजड़े मठों पर भी ध्यान दीजियेगा, रचना ।
    आपको मठाधीशों के पूजक का नाम प्रकाशित करने से किसने रोका है..
    मॉडरेशन का छुरा तो आपके पास है ही, जो टाँय-टूँ करे चुपके से कोने में हलाल कर दीजियेगा, कानों-कान ख़बर न होगी !

    ReplyDelete
  3. आपकी इस लिस्ट से असहमति है। खासकर 2009-10 और बाद की सूचि से।
    हमारा नाम कहीं नहीं दिखा (लिखा)।
    खैर जब पूजक की लिस्ट दिखाएंगी तो उसे भी जोड़ दीजिएगा।

    ReplyDelete
  4. मठाधीश की परिभाषा भी बताइयेगा !
    अगर यह नाम उनलोगों के हैं जिन्हें पढ़ा जाना पसंद किया जाता है तो आप कहीं क्यों नहीं हैं ! यह अन्याय है !
    :-)
    हार्दिक शुभकामनायें !

    ReplyDelete
  5. मेरा तो ज्ञान वर्धन हुआ.. पता चला कौन है मठाधीश...

    ReplyDelete
  6. वाह ! बड़ी तगड़ी जानकारी है आपके पास तो | हमें भी पता चला कौन मठाधीश है अब मठ चुनने में आसानी रहेगी |

    ReplyDelete
  7. इस नजरे ईनायत के लिए तहे दिल से शुक्रिया ..अब शागिर्दों के नामों का भी उदघाटन कर दीजिये
    हैं में से बिंदी ( .) हटाकर महज है कर दीजिये ..पहले भी निवेदन कर चुका हूँ !

    ReplyDelete
  8. २०१० -११ में संख्या इतनी कम क्यों है ?

    पूजको के नाम भी जानना चाहूंगी शायद मेरा नाम भी वही कही हो इस लिस्ट के लायक काम तो अभी तक मैंने किया नहीं है कोशिश करुँगी की २०११-१२ की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा लू :)

    ReplyDelete
  9. BEBAK RAI PE BEBAK TIPPANI.........

    TAPCHIK.......

    PRANAM.

    ReplyDelete
  10. क्या बात है..क़यामत की नज़र रखती हैं आप तो..
    बड़ी बारीकी से परखा है...:)

    ReplyDelete
  11. क़यामत की नज़र तो है...अभी एक और लिस्ट निकलने वाली है.... " हवा हूँ हवा मै/ बसंती हवा हूँ / जिधर चाहती हूँ/ उधर घूमती हूँ :) " सभी मठो के द्वार खुले है मेरे लिए

    ReplyDelete
  12. शागिर्द सूची का बेकरारी से इंतज़ार है -जारी करें तो कुछ करार आये !

    ReplyDelete
  13. 2010-11 से हमारा नाम गायब...लगता है कुछ करना पड़ेगा बड़ा धमाका.....

    खैर, पहले पूजक पता चल जायें फिर उन पर मेहनत की जाये.

    ReplyDelete
  14. 2010-11 की सेलेक्शन कमेटी में कौन लोग हैं??? पारदर्शिता की कमी नजर आ रही है....

    ReplyDelete
  15. 2006-07 में तरकश वाले बैंगाणी बंधुओं का नाम भूलवश छूट गया है...त्रुटी सुधार कर लिजिये. :)

    ReplyDelete
  16. 2006-07 में भूलवश बैंगाणी बन्धुओं का नाम छूट गया है, कृपया त्रुटी सुधार कर लिजिये...

    ReplyDelete
  17. मित्र मठों और विरोधी मठों का भी कान्सेप्ट है क्या कुछ?????

    सेम पूजक ही कई मठों के भी हो सकते हैं क्या?

    जब से पोस्ट आई है तब से तरह तरह के विचार जोर मार रहे हैं...

    ReplyDelete
  18. अच्‍छा है कि हमें भी इग्‍नोर किया गया.. मुँह दिखाने काबिल तो है्...

    ReplyDelete

Blog Archive