मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

September 12, 2011

क्या होमियोपैथी मे क़ोई ऐसी दवा हैं

मै जानना चाहती हूँ क्या होमियोपैथी मे क़ोई ऐसी दवा हैं जो फ्रैक्चर के बाद ली जा सकती हैं और जिससे हड्डी सुगमता से और जल्दी जुड़ जाती हैं ।

क्या ये दवा बिना डॉक्टर के पास जाए किसी मरीज को दी जा सकती हैं
क्या ये दवा एलोपैथी के दवा के साथ साथ भी दी जा सकती हैं

मरीज़ की कलाई की हड्डी टूट गयी है और ६ हफ्ते का प्लास्टर हैं

6 comments:

  1. हाँ! ऐसी दवाइयाँ हैं। मैं नाम भी बता सकता हूँ। लेकिन उन्हें किसी चिकित्सक की राय पर ही लेना चाहिए।

    ReplyDelete
  2. हाँ, इस मामले में ऐलोपैथी की दवाओं के साथ ये दवाएँ दी जा सकती है।

    ReplyDelete
  3. Arnica mont.
    Simphytum
    और Cal fluor आदि कुछ ऐसी दवाएं हैं जो इस कंडीशन में काम देती हैं ।
    पोटेंसी मरीज़ की उम्र और मर्ज़ की शिददत के अनुसार रहेगी ।
    आजकल ऐलोपैथी की दवाओं के साथ भी दे दी जाती हैं ।
    मुर्ग़े की टाँग का सूप शरीर को वे तत्व देते हैं जिनसे टाँग जल्दी जुड़ती है ।

    ReplyDelete
  4. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete
  5. रचना जी, खैर इस मामले में तो कोई जानकारी नहीं है।
    मेरा सुझाव है कि इस मामले में वाकई किसी डाक्टर की ही सलाह ली जानी चाहिए।
    प्लीज

    ReplyDelete
  6. And yes, it can be taken safely without consultation as these are tried and tested.

    If there is pain in the wrist- take RUTA G.30 one dose daily for a week.

    ReplyDelete

Blog Archive