मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

June 26, 2009

जो ब्लॉगर भी अनाम कमेन्ट से परेशान हैं और मोदेरेशन नहीं लगाना चाहते हैं

जो ब्लॉगर भी अनाम कमेन्ट से परेशान हैं और मोदेरेशन नहीं लगाना चाहते हैं वो अपने ब्लॉग पर stat counter लगा ले । इस से आप absolute ip adress निकाल सकते हैं । उसके बाद उस ip address का whois करके आप वो फ़ोन नम्बर पा सकते हैं जहाँ इस तथाकथित ip address कि शिकायत दर्ज { abuse } कि जा सकती हैं । हर ip address कि शिकायत दर्ज हो सकती हैं और उसको बंद भी करवाया जा सकता हैं ।

23 comments:

  1. बहुत बढ़िया जानकारी दी है आपने |

    लेकिन इस अनजान टिप्पणियाँ करने वाले ज्यादातर सायबर कैफे का इस्तेमाल करते है |

    ReplyDelete
  2. आईपी एड्रेस से पता तभी लगाया जा सकता जब वो स्टेटिक आईपी हो.. पर ये आईपी बड़ी कंपनिया ही लेती है.. घरेलु इन्टरनेट कनेक्शन में डायनेमिक आईपी होता है जो आई एस पी (Internet Service Provider) जैसे कि एयरटेल. बी एस एन एल द्वारा प्रदत कराया जाता है.. यह एक शहर या एक राज्य का भी एक हो सकता है.. साथ ही ये बदलता भी रहता है.. ढूँढने पर मेरा आईपी तो दिल्ली का बताता है..

    अनाम टिपण्णी का यही समाधान है कि उसे ब्लॉग के मालिक द्वारा डिलीट की जाए न की सनसनी फैलाने के लिए उसका उपयोग किया जाए..

    ReplyDelete
  3. स्‍टेटकाउंटर तो लगा है .. पर आप क्‍या कह रही हैं .. समझ में नहीं आया ।

    ReplyDelete
  4. ये ठीक है.. पकडो़ बेनामी को और नाम दे दो..

    ReplyDelete
  5. बड़े काम की जानकारी दी . शुक्रिया !

    ReplyDelete
  6. मजेदार!
    मुझे एक आइ पी एड्ड्रेस बन्द करवाना है, और जानकारी दीजिये मुझे आपसे बात करनी है।

    ReplyDelete
  7. अरे वाह ये whois का पता नहीं था।

    ReplyDelete
  8. अच्छी और काम की जानकारी ।

    ReplyDelete
  9. थैंक्स कुश आपने सही जानकारी बांटी . आज
    कल लोग अपने ब्लॉग पर खुद अनाम बन कर
    टिपण्णी कर रहे हैं और सनसनी फेला रहे हैं

    ReplyDelete
  10. अब हम ब्‍लॉगर्स बेनामी का
    नामकरण संस्‍कार किया करेंगे
    अच्‍छा रहेगा
    उन्‍हें अच्‍छा और सच्‍चा मन
    का बनाने के लिए बेहतर सुविधा।

    ReplyDelete
  11. उपयोगी बात बतायी आपने । कुश की बात से सहमत हूँ कि उन्हें डिलीट कर दिया जाना ही श्रेयस्कर है, न कि उनका अवांछित उपयोग । आभार ।

    ReplyDelete
  12. "...अनाम टिपण्णी का यही समाधान है कि उसे ब्लॉग के मालिक द्वारा डिलीट की जाए न की सनसनी फैलाने के लिए उसका उपयोग किया जाए....."

    कुश लाख टके की बात है... जे गर हो जाये तो बेनामी खटाक से बन्द हो जा्वे..

    ReplyDelete
  13. StatCounter जैसी मुफ्त में मिल रही सेवा की अपनी सीमायें हैं। इससे कुछ हद तक आइडिया तो लग सकता है, किन्तु सटीक निशाना नहीं लगाया जा सकता। भारी भुगतान लेकर अत्याधुनिक तकनीकी सेवायें देने वाले तो आपकी इच्छा को पूरा करते हुये बाकायदा उस व्यक्ति की, उसके कम्प्यूटर सहित बखिया उधेड़ कर हाथ में रख देते हैं और देते हैं ऐसे वैज्ञानिक सबूत जिन्हें दुनिया की कोई अदालत झुठला नहीं सकती।

    ReplyDelete
  14. जिस तरह चोरी से बचने का रास्ता है कि अपना घर मजबूत रखा जाए उसी तरह बेनामी टिप्प्णीयों से बचने का सबसे सही तरीका यही है कि कमेंट मोडरेशन लगाया जाए । घर के दरवाजे खुल्ले छोड़ कर सोचें कि चोरी होगी तो चोर को पुलिस पकड़ लेगी तो भईया हो गया काम ।

    ReplyDelete
  15. अपना घर सुरक्षित रखना चाहीये न कि दरवाजे खुल्ले छोड़ कर बेठ जाएं कि चोरी होगी तो पुलिस से पकड़्वा देंगे चोर को फिर भईया हो गया काम । इसीलीये इसीलीये बेनामी टीप्पणीयों से बचने के लीये कमेंट मोडरेशन लगाना ही सुरक्षित है ।

    ReplyDelete
  16. मेरा ख्याल है मोदेरेसन के बिना निजात नहीं .

    ReplyDelete
  17. short and sweet(?) तरीका है प्रकाशित न करें

    ReplyDelete
  18. यही समाधान है कि उसे ब्लॉग के मालिक द्वारा डिलीट की जाए

    ReplyDelete
  19. थोडी देर के लिए मान लीजिये की मेरी यह एक बेनामी खुराफाती टिपण्णी है. अब IP address ढूंढ कर इस IP को बंद करके दिखाएं. धन्यवाद.

    ReplyDelete
  20. बात "कर के दिखने " की नहीं हैं बात हैं की एक
    आप्शन हैं . हर तकनिकी या कह ले हर लड़ाई
    लम्बी होती हैं पर लड़ने के लिये एक जज्बा और
    जरुरत होनी चाहिये . तकनीक के ओप्शन
    की जानकारी हैं आप इस्तमाल कैसे करे ये
    आप पर निर्भर हैं . और नामुमकिन शब्द हैं या नहीं
    आप के शब्दकोष मे इसका फैसला आप करे

    ReplyDelete

  21. बेनामी कोई बेतख़ल्लुस शायर लगता है,
    " नाम गुम जायेगा, ब्लागर भी बदल जायेगा
    मेरी आवाज़ ही पहचान है, ग़र याद रहे.... .. "
    इनको एक नाम दे दो, नाम मिल जायेगा.. लफ़ड़ाइच नहीं ।
    खाली पीली टैमपास करने से कुछ होयेंगाइच क्या ?

    ReplyDelete

Blog Archive