मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

August 16, 2011

क्या ब्लॉग इंश्योरेंस होनी चाहिये ??

क्या ब्लॉग इंश्योरेंस होनी चाहिये ?? आज कल बहुत लोग ब्लॉग लिख रहे हैं और बहुत बार ब्लॉग हैक भी हो रहे हैं । आप को क्या लगता हैं समय आगया हैं कि बीमा कम्पनियां अब कोई पोलिसी निकले ।

अगर ऐसा हुआ तो क्या आप ऐसी कोई बिमा पोलिसी लेगे । कितना प्यार करते हैं आप अपने लेखन और ब्लॉग को ?? कितने कि बिमा पोलिसी आप लेगे ??

ज़रा बाते तो

8 comments:

  1. मेरे ख्याल से ये अव्यवहारिक प्रश्न है ,क्योकि नेट के लिए हम हर महीने खर्च करते है ,उस पर सरकारी टेक्स भी होता है /ऐसे में अगर कोई हैक करता है तो ,ये अपराध है जिसके लिए प्रशासन को कार्यवाही करना ही होगा दोषियों के खिलाप / प्रशासन नहीं करेगा तो हम लोग एकजुट होकर कर सकते हैं /

    ReplyDelete
  2. उचित विचार प्रतीत होता है।

    ReplyDelete
  3. What an idea sir ji
    एक आडिया जो बदल दे दुनिया

    ReplyDelete
  4. ग़ज़ब...पर उनका क्या, जो फ़र्ज़ी ब्लॉग हैं...

    ReplyDelete
  5. एक अलग सी सोच तो है ये....

    पर क्या कीमत आंकू अपने दिल की एक-एक धड़कन की

    लिखने की चाहत में उठी तडपन की,

    कुंवर जी,

    ReplyDelete
  6. .... किसी बीमा कंपनी की नजर पड जायेगी तो वो निश्चिततौर पर कोई प्लान लांच कर देंगे !!!!

    ReplyDelete
  7. विचार तो उम्दा है...सोचते हैं.

    ____________________________
    'शब्द-शिखर' पर- ब्लागिंग का 'जलजला'..जरा सोचिये !!

    ReplyDelete

Blog Archive