भ्रष्टाचार के मुद्दे के खिलाफ अन्ना हजारे के तरीके से विरोध मुझे सही नहीं लग रहा था
पर अब मै निसंकोच कह सकती हूँ यही तरीका सही हैं ।
दो बातो ने मेरा नज़रिया बदल दिया
एक बहस के दौरान दो बाते उभर कर सामने आयी
एक
हमारा संविधान सर्वोपरी हैं और वो शुरू होता हैं "We the people of India" से और इस लिये संविधान के बाद संसद नहीं जनता सर्वोपरी हैं
दो
संसद में बैठे नेता "The voice of common people " के आधार पर आये हैं यानी जनता ने उनको अपनी बात कहने के लिये संसद में भेजा हैं सो अगर जनता ये चाहती हैं की "जन - लोकपाल बिल " संसद में लाया जाये और पास करवाया जाये तो इस में किसी भी सांसद को क़ोई आपत्ति नहीं होनी चाहिये ।
सांसद को ये नहीं मानना चाहिये की वो जनता से ज्यादा जानकार हैं और ना ही ये मानना चाहिये की वो "जनता" नहीं हैं क्युकी वो जनता की आवाज हैं इस लिये उन्हे जनता की बात को आगे ले जाना होगा
धिक्कार हैं ऐसी सांसद और संसद पर जो एक ७० साल के अन्ना के अनशन को रोकने में असमर्थ हैं ।
ये अनशन हमारे ऊपर एक कलंक हैं
इस के साथ मेरी पूर्व की किसी भी पोस्ट से अगर किसी भी उस समर्थक का ह्रदय दुखा हो जो इस मोवेमेंट से जुडा हैं तो मै क्षमा प्रार्थी हूँ मै केवल उह पोह जैसी स्थिती में थी ।
मै भ्रष्टाचार के विरुद्ध हूँ और रहूंगी और आज से में अन्ना के मोवेमेंट की भी समर्थक हूँ
सादर वन्दे
सच बोलना जितना मुश्किल है , सच को स्वीकारना उस से भी ज्यादा मुश्किल है . लेकिन सच ही शाश्वत है और रहेगा मुझे अपने सच पर उतना ही अभिमान है जितना किसी को अपने झूठ से होने वाले फायदे पर होता हैं
मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं
मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Blog Archive
-
▼
2011
(126)
-
▼
August
(24)
- बधाई
- भाषण
- एक बार फिर
- बहुत से लोग आत्मा को नहीं मानते , ये पोस्ट उनके लि...
- जाईये निर्मोही डॉ अमर आज से आप से अपने मोह को खत्म...
- अन्ना का अनशन ना तोडने का फैसला गलत हैं क्युकी हमे...
- बस यूँही
- भ्रष्टाचार मुक्त भारत का निर्माण एक html कोड
- स्वीकरोक्ति
- कभी कभी बहुत सी बाते बेकार ही दिमाग में कुलबुलाने ...
- मेरा कमेन्ट
- क्या ब्लॉग इंश्योरेंस होनी चाहिये ??
- क्या ब्लॉग इंश्योरेंस होनी चाहिये ??
- दो चित्र
- ईश्वर मृतक की आत्मा को शांति दे
- नेत्र ज्योति से सम्बंधित एक पोस्ट जानकारी बढ़ने क...
- देखिये जाकिर कहां से पहुचे हैं और कुश कहां से आ र...
- काश
- अच्छे लोगो / ब्लोगर गुट में शामिल हो
- वाणी जी को दे बधाई , २ साल वो यहाँ पूरे कर आई
- मेरा कमेन्ट
- मेरा कमेन्ट
- Wrist Watch
- मेरा कमेन्ट
-
▼
August
(24)
देर आये, दुरुस्त आये। अब साथ निभाना है।
ReplyDeleteभारत कभी भी मिश्र या बाकि पश्चिमी देशो के नक़्शे कदम पर नहीं चलेगा. भारतीय जनता परिपक्व हैं और शांति और गाँधी गिरी मैं विश्वास रखना जानती हैं..
ReplyDeleteघर का मुखिया जब घर सम्भाल पाने मैं असमर्थ हो जाता हैं तो घर के ही बाकि सदस्य उसे बदल देते हैं. जिससे कि घर कि गरिमा बनी रहे.
एक प्रश्न मेरा भी...
ReplyDeleteक्या जनता के भी सिर्फ अधिकार हैं, कर्तव्य कुछ नहीं...
जय हिंद...
aapki aaj ki post acchi lagi rachna .
ReplyDeleteanna , darasal ham sabki ladhyi hi lad rahe hai .. maine apne marketing ke 22 saal ke career me itna corruption dekha hai ki bas poochiye mat ..
aur ab main anna ke saath hoon , taki hammari aane waali generation ko ham ek behatar desh de sake.
shukriya
vijay
खुशदीप
ReplyDeleteमै जनता हूँ , और मैने हमेशा ईमानदार रहने की कोशिश की हैं एक खराब सिस्टम के बाद भी . मैने अपने हर कर्त्तव्य को निष्ठां से पूरा किया हैं . और अपने आस पास के समाज में जहां भी गलत को देखा हैं उसका प्रतिकार किया हैं .
ब्लॉग जगत में भी गलत के प्रति मैने आवाज उठाई हैं और कभी कोम्प्रोमिस नहीं किया गलत के साथ ना निज जिन्दगी में , ना सामाजिक रूप से
मेरा यही कर्तव्य था मैने पूरा किया , आगर दूसरो को किसी चीज़ के लिये माना किया तो पहले खुद उसको नहीं किया
इस मुद्दे से मै केवल इस लिये नहीं जुड़ पा रही थी क्युकी मुझे तरीका सही नहीं लग रहा था
हम सब को इस अनशन के साथ अपनी अन्दर जांच कर देखना चाहिये हमने कब और कहा गलत किया
और उसको मानना चाहिये
मुझे ख़ुशी हैं की मेरे जीवन में मुझे कभी भ्रष्टाचार से अपने को आगे बढाने की नौबत नहीं आई क्युकी मैने अपनी जरूरतों को ही कम कर लिया
आप अपनी कहे क्या कभी दबाव पडने पर भी आपने कुछ गलत नहीं किया ??
देर आए दुरुस्त आए :)
ReplyDeleteजब कपिल सिब्बल और काफी सारे लोग ये कह रहे थे...कि "कोई भी उठ कर कह देगा..मेरी बात मानो नहीं तो मैं अनशन करूँगा...तो उसकी बात कैसे मानी जा सकती है?"
उस वक़्त भी मैं यही सोच रही थी...कोई उन्हें बताए कि अगर उसके कथन को देश की पूरी(बहुसंख्यक) जनता का समर्थन मिले तो उन्हें बात माननी ही पड़ेगी...लोग जनता को मैनरलेस...बेवकूफ...भेडचाल वाली.. बता रहे हैं....ओके...जनता है बेवकूफ...भेडचाल वाली...मैनरलेस...पर हमारे देश में ऐसी जनता की ही बहुतायत है...तो उनकी बात माननी ही पड़ेगी.....आप रहो अपने बुद्धिजीवी की खोल ओढ़े,अपने समूह में सुरक्षित.
रचना जी,
ReplyDeleteशुक्रिया, जैसा आप ने किया या कर रही है या आगे भी करती रहेंगी, अगर ऐसे ही देश का हर नागरिक खुद भी ईमानदार होने की कोशिश करने लगे तो सब कुछ सुधर जाएगा...ये किसी डंडे के डर से नहीं अपने अंदर से होना चाहिए...आज नार्वे या न्यूजीलैंड का नाम सबसे ईमानदार देशों में लिया जाता है...क्यों...क्योंकि वहां ईमानदारी राष्ट्रीय चरित्र में है...ये सही है कि हमें ऐसा राजनीतिक नेतृत्व ही कभी नहीं मिला कि हम उस से प्रेरणा ले कर खुद को डालते...जैसे हमारे नायक भ्रष्ट निकले वैसे ही हम भी होते चले गए...नायक कहीं आसमान से नहीं निकलते...नायक हमारे बीच से ही निकलेंगे...आज हम सब अन्ना के पीछे हैं...किसलिए...क्योंकि ईमानदारी देश में दुर्लभ वस्तु हो गई है...मैं बार बार चेता रहा हूं, इसीलिए चेता रहा हूं कि वक्त अंधश्रद्धा का नहीं, वक्त आंख-कान खुले रखकर आगे बढने का है...देश का ऐसा स्वरूप बन जाए कि कोई बेईमानी करने की सोचे भी हज़ार लोग उसी वक्त उसकी अक्ल ठिकाने लगाने के लिए आगे आ जाएं...मैंने कल देखा दिल्ली में ऑटो वाले कतार लगाकर अन्ना के समर्थन में रैली निकाल रहे थे...वही ऑटो वाले जो कभी अपना मीटर ऑन नहीं करते...छोटी दूरी पर कभी जाना पसंद नहीं करते...मनमाने पैसे मांगते हैं...विदेशी देखते ही इनके भाव बढ़ जाते हैं...लेकिन मुंबई में ऐसा नहीं है...वहां ऑटो वाले ऐसा नहीं करते...क्यों...क्योंकि मुंबई के चरित्र में दिल्ली के चरित्र से कहीं ज़्यादा ईमानदारी है...एक ऑटो वाला ऐसा करेगा तो दूसरे ऑटो वाले ही उसे टोकेंगे...और दिल्ली में चोरी और सीनाजोरी की तर्ज पर सारे ऑटोवाले एक दूसरे की हिमायत में आ जुटेंगे...ये सिर्फ मिसाल के तौर पर मैंने बताया है....अर्ज मेरी फिर वही है खुद को बदलो, बाकी सब अपने आप बदल जाएगा...
जय हिंद...
खुशदीप
ReplyDeleteजब भी ऑटो में बैठती हूँ चालक से बात जरुर करती हूँ की मीटर से क्यूँ नहीं चलते
क्या आप जानते हैं ३००००० {तीन लाख } रूपए खर्च कर के ऑटो का परमिट मिलता हैं और ये फीस नहीं रिश्वत हैं
क्लास डिवाइड नहीं हैं भ्रष्टाचार से सब त्रस्त हैं । परमिट बल्क में बड़े बड़े नेता लेते हैं जो ट्रांसपोर्टर भी हैं और उसको ट्रान्सफर करने की रिश्वत हैं क्युकी परमिट की संख्या निर्धारित हैं
रचना जी
ReplyDeleteआन्दोलन को समर्थन देने के लिए धन्यवाद | चाहूंगी की सभी को इस बात को समझना चाहिए और इसका विरोध बंद कर इस आन्दोलन का समर्थन करना चाहिए भले आप किसी व्यक्ति विशेष के विरोधी बने रहे |
और रही ऑटो वालो की बात तो बता दू परमिट मिलने के बाद भी बेचारो के पुलिस वालो को हफ्ता देना पड़ता है तो कहा से देंगे अपनी जेब से क्या उनकी कमाई इतनी है की अपने जेब से हफ्ता दे घूम कर उन्हें आम जनता से ही लेना पड़ता है | बिना मीटर के चल के या जनता से ज्यादा पैसा ले कर भी बेचार गरीब का गरीब ही रहता है | आम लोगों को ये भ्रश व्यवस्था ही भ्रष्टाचार के लिए मजबूर करती है जनता भ्रष्ट नहीं होना चाहती | खुशदीप जी ने कहा था की इस आन्दोलन में गलत लोगों के विदेश पैसे लगे है मै इसके साथ नहीं आ सकता क्या कभी उन्होंने वोट देने से पहले अपने नेता से पूछ है की उसने चुनावों में खर्च रूपये कहा से लाये | पूरे देश के सांसद गलत तरीके से लाये पैसे से संसद पहुंचते है तो क्या वो हमारे सांसद कहलाने लायक है या हमारी तरफ से कोई भी निर्णय लेने के हक़दार है | इस नजर से देखीये तो सांसद ही पहले अपना अधिकार खो चुके है |
रचना जी,
ReplyDeleteफिर शायद मुंबई में परमिट के लिए पैसे नहीं देने होते होंगे...तभी वहां के ऑटो वाले मीटर पर चलते हैं...दूसरों को देखकर खुद भी भ्रष्ट बनें फिर तो सारा देश भ्रष्ट होगा ही...
अंशुमाला जी,
मैंने ये कभी नहीं कहा कि मैं अन्ना या उनकी मुहिम का विरोधी हूं...मैं उनका स्वस्थ आलोचक हूं और आगे भी बने रहना चाहता हूं...प्रशंसा करना और सुनना बहुत आसान होता है...खामियों को गिनाना और खामियों को सुनना कलेजे वालों का काम होता है...आपकी जानकारी के लिए अन्ना का जब ब्लॉग पर नाम भी नहीं आया था तो मैंने उनके समर्थन में लिखी थीं...ये रहा लिंक- आज तक नहीं कहा, आज कहता हूं इसे ज़रूर पढ़ें...खुशदीप...और मैंने इसी पोस्ट को पढ़ने के लिए अपने उसूल से हट कर हर किसी को मेल भेजकर ज़ोर दिया था...जो मैंने अपनी सारी ब्लॉगिंग में कभी नही किया...
मैं बार बार टीम अन्ना को इसी लिए चेता रहा हूं कि एनजीओ को अलग रख कर किसी को उन पर उंगली उठाने का मौका न दें...नहीं तो अमेरिका अमेरिका कर उनके सारे किए कराए पर पानी फेर दिया जाएगा...जब अन्ना के बारे में लोगों को जानकारी नहीं थी तो मैंने यही कोशिश की कि अन्ना के बारे में लोग जागरूक हों...अब मैं दूसरे लेवल पर हूं...यहां अन्ना के बारे में जानकारी देने की ज़रूरत नहीं है...सब अन्ना को जान गए हैं...अब ऐसी आलोचना की भी ज़रूरत है कि टीम अन्ना के पैर ज़मीन पर ही रहे...दंभ न आ जाए, अंहकार न आ जाए...और उससे किसी का भी भला नहीं होने वाला...जेपी के चेलों का हाल हम देख ही चुके हैं....अब आफिस जा रहा हूं...आधी रात को या कल सुबह ही मुलाकात होगी...
जय हिंद...
खुशदीप
ReplyDeleteसमस्या बहुत सीधी हैं और निदान भी
नैतिकता सब के लिये एक सी कर दे
हमारे यहाँ नैतिकता की बात नहीं होती हमारे यहाँ दूसरो को नैतिकता सीखाने की बात होती हैं
इस में क़ोई बुरी बात नहीं हैं की आप को इस आन्दोलन में कमियाँ लगती हैं पर परस्थितियाँ कह रही हैं की उसके अनशन को ख़तम करवाने का प्रयास करना होगा . संसद और सांसद को समझना होगा की वो सुप्रीम नहीं हैं और जन लोकपाल की बात पर ऍन जी औ के लिये भी प्रावधान होगा अलग ऐसा अरविन्द केजरीवाल ने कहा हैं और अगर जन लोक पाल आने के बाद नहीं होता तो अनशन का रास्ता सबके लिये खुल गया हैं
आपके सुविचारों से पूर्ण सहमति है रचनाजी, जनता की आवाज़ सर्वोपरि है और उसे सुनना, समझना तथा स्वीकार करना संसद व सांसदों का दायित्व है
ReplyDelete- नारी शक्ति
खुशदीप जी
ReplyDeleteआप से सहमत हूं की लोगों पर नियंत्रण जरुरी है आप की पोस्ट पर दी टिप्पणी में मैंने ये बात कही थी किन्तु अभी तक जितने भी आलोचक देखे है वो नकारात्मक ही ज्यादा थे सकरात्मक कम थे नियंत्रण की जगह बस विरोध करने का उद्देश्य ही ज्यादा था यहाँ तक की आप के उठाये सवाल के जवाब में आई टिप्पणियों पर ही आप ने सवाल उठाये है किन्तु इस आन्दोलन में भाग ले रहे लोगों को अनपढ़ गवार से लेकर ना जाने क्या क्या कह दिया गया किन्तु कभी आप ने उन पर सवाल नहीं उठाये जो सीधे सीधे हम पर किये गये थे | | दूसरे यदि आप को अन्ना टीम पर नियंत्रित रखना है तो आप को उनके साईट पर जा कर वहा पर सवाल उठाने होंगे ताकि बात उन लोगों तक पहुंचे यहाँ लिखने से वहा कैसे पहुंचेगा | और फिर पिछली पोस्ट तो आप की बात सकरात्मक आलोचना लगी किन्तु ये बात वर्तमान पोस्ट पर नहीं कही जा सकती है जिसे आप ने खुद तक कुतर्क कहने से नहीं हिचके है | आप कई बार एक ही सवाल के दोहरा चुके है और आप के सवाल को देख कर लगता है जैसे आप ने इस पूरे जान लोकपाल बिल को ठीक से पढ़ा नहीं है उसे समझा नहीं है |
देर आए दुरुस्त आए।
ReplyDeleteप्रजातंत्र की परिभाषा ही कहती है जनता के द्वारा, जनता के लिए, जनता की सरकार।
यहां तो सत्ता के मद में चूर लोग कहते हैं कि हमें राजनीति न सिखाइए और आप अपना काम करो हमें जो जी में आएगा सो करेंगे।
इन लोगों ने १९७५ का इतिहास भुला दिया।
अरे आप सत्तर साल के वृद्ध की बात करती हैं, इन्होंने तो डायलिस पर चल रहे जेपी को नहीं छोड़ा था। और उन्होंने दिखा दिया कि जनता और खास कर युवकों की शक्ति क्या होती है।
आज के जेनेरशन तो पुनः देख ही रही है।
रचनाजी एवं खुशदीपजी,
ReplyDeleteअन्ना के साथ जो लोग दिखाई दे रहे हैं वे सब ईमानदार ही हैं, ऐसा मानना तो मुश्किल है और अन्ना का रवैया पूरी तरह सही है, यह भी कहना उचित नहीं, परन्तु इतना अवश्य है कि देश अब बदलाव चाहता है ..........सत्ता का बदलाव नहीं, सिस्टम का बदलाव चाहता है
- नारी शक्ति
जनतंत्र में जनता सर्वोपरि है। संसद और अन्य संस्थाओं का निर्माण उसी के लिए हुआ है। जनतंत्र का अधिकार पाँच बरस में एक वोट तक सीमित नहीं रखा जा सकता। यह आंदोलन देश की बहुसंख्यक जनता की इच्छा को अभिव्यक्त कर रहा है। इस का मान करना चाहिए, संसद में जन-लोकपाल बिल को ज्यों का त्यों प्रस्तुत करना चाहिए। उस पर बहस चलनी चाहिए और यदि बिल की मूल भावना को बरकरार रखते हुए कुछ छोटे संशोधन जरूरी हों तो किए जाने चाहिए अन्यथा इसे इसी रूप में पारित कर देना चाहिए।
ReplyDeleteसमस्या इसमें नहीं है...."जन - लोकपाल बिल " संसद में लाया जाये
ReplyDeleteसमस्या इसमें है,,,
और पास करवाया जाये
और लोकपाल बिल संसद में है.. स्टेंडिंग कमिटी उसको देख रही है... सभी को अपनी बात रखने का मौक़ा है... विपक्ष है... पर अन्ना चाहते है बस ३० को कानून बन जाए..
we the people...इसमें हम शामिल नहीं है क्या? हम नहीं चाहते कि ये एक दिन में पास हो... हम चाहते है इस पर पूरी चर्चा हो.. क्यों केवल अन्ना के समर्थक "we the people" है... why don't they respect our opinion?
रंजन
ReplyDeleteआप ने सही कहा हैं
मै आप से सहमत भी हूँ पर इतनी जनता { जो मै भी हूँ } किसी के पीछे जाना चाहती थी , अन्ना और टीम ने वो कर दिखाया .
सब को जगा दिया
सबसे पहले अब अनशन को ख़तम करने का माध्यम निकलना होगा
क्युकी आज ये अनशन अपनों के खिलाफ हैं इस लिये ये एक "कलंक " हैं
जो लोग ४२ साल से लोक पाल बिल लाने की बात कर रहे हैं वो कहीं ना कहीं हम से बेहतर जानते हैं ये मेरा मानना हैं
और जब हर तरीका फेल होगया होगा तब ही बात यहाँ तक बिगड़ी हैं
क़ोई भी पोलिटिकल पार्टी जन लोक पाल के पक्ष में नहीं हैं क्यूँ क्युकी ताकत छीन जायेगी
४२ साल से गैर संवैधानिक बाते इसी संसद में हुई हैं क्या कभी आप ने किसी भी समय सार्थक बहस देखी
we the people में आप और मै हम सब हैं जो बस चुप रहते हैं हर गलत से समझोता करते जाते हैं
ReplyDeleteऔर अगर हम में कुछ कहीं गलत का प्रतिकार करते हैं { जैसे मैने ब्लॉग जगत में किया } तो उनके चरित्र पर लाछन लगाये जाते हैं और बाकी सब मूक दर्शक की भाँती गलत का ही साथ देते हैं
इस लिये हम मे से बहुतो को तो अधिकार भी नहीं हैं ये कहने का का जो हो रहा हैं गलत हैं
रचना जी,
ReplyDeleteखुशी हुई ये जानकर कि अब इस मुहिम को आपका भी साथ मिलेगा.उम्मीद है आपकी तरह बाकी लोग भी एक बार अपने तमाम पूर्वाग्रहों को किनारे रख सोच सकेंगे.
ये बात सामान्य संदर्भों में कही जाएँ तो अच्छी लगती है कि जनता खुद को सूधार ले तो सब ठीक हो जाएगा.लेकिन समझ में नहीं आता जनलोकपाल बिल के विरोध में इस तर्क को बार बार इतने हास्यास्पद तरीके से आगे क्यों किया जा रहा है.और खुशदीप जी केवल अंध श्रद्धा ही नहीं अंध विरोध भी एक चीज होती है.आपके तर्क का थोडा और विस्तार किया जाए तो फिर यदि जनता अपने आप ईमानदार हो जाए तो कानून पुलिस वकील किसी की भी जरूरत ही न रहें.आप खुद ही ये भी कह रहे है कि मौजूदा कानूनों का ही सख्ती से पालन किया जाए तो जनप्रतिनिधियो को भ्रष्टाचार से रोका जा सकता है तो फिर आप ही बताईये मौजूदा कानून कैसे सख्ती से लागू हो क्योंकि अपराध करने वाले और जाँच करने वाले तो मौसेरे भाई है .जनलोकपाल बिल न भी आए तो सरकारी बिल आएगा जो कि भ्रष्टाचार को बढावा ही देगा.तो फिर क्यों न एक ऐसे लोकपाल का समर्थन किया जाए जो सरकारी नियंत्रण से मुक्त हों और जनता के प्रति जवाबदेह हो.लेकिन आपकी पोस्ट देखकर तो लगता है अभी आपने इस बिल के बारे में ज्यादा जानने की जहमत ही नहीं उठाई है.आप सबसे पहले तो ये स्पष्ट कीजिए कि इस संबंध में कानून जरूरी है या नहीं यदि नहीं तो वर्तमान कानूनों और सरकारी बिल की जरूरत पर क्या राय है और यदि हाँ तो प्रभावी जनलोकपाल क्यों नही. ये तो एक शुरूआत है आगे और भी अच्छे कदम उठाए जा सकते है...अब सरकार को लगने लगा है कि जनता जाग रही है ये सबसे अच्छी बात है.और रंजन जी 43 साल तो हो गये इस विधेयक को लटकाऐ हुए जबकि अपने वेतन भत्ते बढवाने की बात हो तब कैसे सब कुछ एक ही दिन में हो जाता है.विपक्ष भी पूरी तरह इस कानून के पक्ष में कभी नहीं हो सकता.और वैसे भी सरकार की मंशा तो सरकारी बिल के प्रावधान देखकर और रोज रोज आने वाले बयानों से ही समझ आ रही है ऐसे लोगों से कैसे उम्मीद की जाए कि ये खुद को जनता के प्रति जवाबदेह बनाने वाला कोई कानून लाएँगे.हमारे लिए इस समय ये ही महत्तवपूर्ण होना चाहिये कि जनता के हित में क्या है.सरकार तो खुद ये ही चाहती है कि हम लोग ऐसे ही सवालों में उलझे रहें और अब ऐसा हो भी रहा है.
बहुत खुशी हुई ये पोस्ट पढकर
ReplyDeleteक्योंकि आपकी हर बात में सहमति और असहमति का ठोस कारण जरुर होता है।
प्रणाम स्वीकार करें
भ्रष्टाचार ने देश की स्थिति दयनीय बना दी है।
ReplyDeleteइस आन्दोलन को आख़िरकार आपने भी समर्थन दे ही दिया ...
ReplyDeleteअन्ना के आन्दोलन ने राजनीतिज्ञों के वास्तविक चरित्र को और अच्छी तरह उजागर कर दिया है !