अन्ना के अनशन के लिये राम लीला मैदान तय कर दिया गया हैं
१५ दिन के लिये अनशन होगा अभी
ऍम सी डी सफाई करवा रही हैं
१५ दिन तक वहाँ सब सुविधाए सरकारी खर्चे पर होगी ?
कभी कभी बहुत सी बाते बेकार ही दिमाग में कुलबुलाने लगती हैं
सरकार किसी की हैं और किसके लिये हैं ?? हमारे लिये ही हैं ना
ऐसे ही कुछ दिन पहले लगा था अन्ना अनशन से पहले प्राइवेट हॉस्पिटल क्यूँ गए
आज लग रहा हैं सरकारी में गए होते तो हम कहते सरकारी में क्यूँ गए
जैसे आर्ट ऑफ़ लिविंग वाले गुरुदेव हर जगह पहुच जाते हैं पर अपनी फीस बड़ी तगड़ी रखते हैं
ख़ैर दिमाग को समझाना शुरू कर दिया हैं
उतना ही कुलबुलाओ जितना जरुरी हैं ऐसा न हो की लोकपाल माफ़ करिये जन लोकपाल आने से पहले ही तुम्हारा फ्यूज़ उड़ जाए या उड़ा दिया जाए
वैसे एक बात हैं हमारा मीडिया हमेशा से भ्रष्टाचार से दूर ही रहता हैं
कभी राहुल गांधी के पीछे भागता और कभी अन्ना के पीछे
मायावती के यहाँ राहुल को हीरो बना दिया था और शीला दीक्षित के यहाँ अन्ना जी को
बाढ़ का पानी आ रहा हैं,तेजा वाला कभी भी पानी छोड़ सकता हैं । झुग्गी झोपड़ी वाले फिर फ्लाईओवर के ऊपर आ जायेगे ।
पता नहीं कभी कभी ठाकरे की बात बहुत याद आती हैं मुंबई में दूसरे प्रांत के लोग अपना त्यौहार नहीं मना सकते या नौकरी पहले मुंबई वालो को मिलेगी ।
अगर क़ोई नोर्थ का यानी राहुल गाँधी वहाँ अनशन करे तो क्या उनको करने दिया जाएगा
ओ मेरे दिमाग अब बस
और नहीं बस और नहीं
गम के प्याले और नहीं
सच बोलना जितना मुश्किल है , सच को स्वीकारना उस से भी ज्यादा मुश्किल है . लेकिन सच ही शाश्वत है और रहेगा मुझे अपने सच पर उतना ही अभिमान है जितना किसी को अपने झूठ से होने वाले फायदे पर होता हैं
मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं
मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Blog Archive
-
▼
2011
(126)
-
▼
August
(24)
- बधाई
- भाषण
- एक बार फिर
- बहुत से लोग आत्मा को नहीं मानते , ये पोस्ट उनके लि...
- जाईये निर्मोही डॉ अमर आज से आप से अपने मोह को खत्म...
- अन्ना का अनशन ना तोडने का फैसला गलत हैं क्युकी हमे...
- बस यूँही
- भ्रष्टाचार मुक्त भारत का निर्माण एक html कोड
- स्वीकरोक्ति
- कभी कभी बहुत सी बाते बेकार ही दिमाग में कुलबुलाने ...
- मेरा कमेन्ट
- क्या ब्लॉग इंश्योरेंस होनी चाहिये ??
- क्या ब्लॉग इंश्योरेंस होनी चाहिये ??
- दो चित्र
- ईश्वर मृतक की आत्मा को शांति दे
- नेत्र ज्योति से सम्बंधित एक पोस्ट जानकारी बढ़ने क...
- देखिये जाकिर कहां से पहुचे हैं और कुश कहां से आ र...
- काश
- अच्छे लोगो / ब्लोगर गुट में शामिल हो
- वाणी जी को दे बधाई , २ साल वो यहाँ पूरे कर आई
- मेरा कमेन्ट
- मेरा कमेन्ट
- Wrist Watch
- मेरा कमेन्ट
-
▼
August
(24)
और नहीं बस और नहीं.... :-)
ReplyDeleteअधिक सोंचना सेहत के लिए हानिकारक होता है... अच्छा किया रोक दिया :)
ReplyDeleteशांतिपूर्वक अनशन करने का हक सिर्फ़ उसी को है जो "पवित्र परिवार" के खिलाफ़ एक शब्द भी न बोले… :) :)
ReplyDeleteरही बात मुम्बई की, तो बाहर से अनशन करने वाले को "शांति भंग होने की आशंका" में अनशन नहीं करने दिया जाएगा… (क्या कहा? शांति भंग… जी मैं अनशन करने वाले की तरफ़ से नहीं, बल्कि शिवसैनिकों की तरफ़ से होने वाले शांति भंग और "अंग-भंग" की बात कर रहा हूँ) :)
जहा तक मेरी जानकारी है की खर्च अन्ना एंड पार्टी उठाएगी उन्ही पैसो से जो अमेरिका से भारत आया है बदनाम वारेन ब्रदर्स से भारत को अस्थिर करने के लिए :)))))
ReplyDeleteसरकार तो हमारी ही है पर यदि वो ठीक से कम नहीं करे तो उसे उसका कम याद दिलाना भी हमारा ही काम है | सहमत हूं की लोकपाल बनाते है एक दम से भ्रष्टाचार ख़त्म नहीं होगा और गरीब रातो रात अमीर नहीं बन जायेगा व्यवस्था को बदलने में समय लगता है और वो लगेगा किन्तु व्यवस्था को ठीक करने के लिए साधन तो होने ही चाहिए ही ना और शुरुआत तो एक दिन करना ही पड़ेगा तो आज ही क्यों नहीं |
दिमाग को उसके घोड़े पूर्ण वेग के साथ द्रुत गति से दौडाने दीजिए...
ReplyDeleteदिमाग ही अगर कुंद हो के चुपचाप बैठ गया तो फिर मनुष्य जीवन का फायदा ही क्या?
ReplyDeleteऔर यह पोस्ट पढ़कर मेरे दिमाग में भी कुलबुलाने लगे ....
बातों में दम है मगर नगाड़े बजते माहौल में सुनेगा कौन रचना ??
लगता है कल से सारा देश भ्रष्टाचार से मुक्त हो जाएगा !
भगवान् मौकापरस्तों से हमारे देश की रक्षा करें !
रचनाजी
ReplyDeleteमेरे दिमाग में भी कुछ इसी तरह की कुलबुलाहट हो रही है |
जब अपने सारे जीवन पर नज़र डालती हूँ तो लगता है कही भी सामान्य जीवन जीते हुए एक पैसा भी नियम -कानून
के इतर नहीं दिया |बच्चे भी पढ़े तो अपनी योग्यता से नौकरी पाई और वो भी ऐसा ही सामान्य जीवन जी रहे है \
और भ्रष्टाचार की परिभाषा ही मै तय नहीं कर पा रही हूँ |
इतनी गाडियों का खर्चा ,मैदान की सफाई रातो रात करवाने का पैसा , सोचकर हैरान हूँ ये किस बजट में जायेगा ?बाकि तो सुन्न ??????/
किसका पैसा लगा है,इस कानून को बनाने में जनता की भागीदारी है या नही,एनजीओ पर क्यों नहीं लागू होगा,यदि लोकपाल खुद करप्ट होगा तो क्या होगा,राइट टू रीकॉल जैसा प्रावधान भी इसमें क्यों नही रखा इन सब सवालों का जवाब इस मुहिम की अगुवाई करने वाले टीवी चैनलों पर ही हजारों बार दे चुके है.फिर भी जिन्होने जवाब न सुने हों उनके मन में प्रश्न उठंगे ही और इसमें कुछ गलत नहीं है.लेकिन कई लोग तो सब कुछ जानकर भी केवल विरोध करने के लिए ही विरोध कर रहे है खुद को सबसे अलग दिखाने के लिए.कुछ ऐसे भी है जो हर विषय पर अपनी निजी विचारधारा लादने की कोशिश करते है.अभी भी कुछ लोगों को ये प्रयास दलित विरोधी अल्पसंख्यक विरोधी न जाने क्या क्या लग रहा है.गुस्सा ऐसे लोगों पर ही आता है.
ReplyDeleteअंत अति सुन्दर ! बधाई
ReplyDeleteमैं भी आजकल बहुत कन्फ्यूज्ड हूँ.
ReplyDeleteआप ठीक कहती हैं
ReplyDeleteऔर नहीं बस और नहीं
गम के प्याले और नहीं
-नारी शक्ति