मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

August 17, 2011

मेरा कमेन्ट

मेरा कमेन्ट

जन लोक पाल बिल और लोकपाल बिल का अंतर क़ोई कहीं विस्तार से दे ताकि बात खुले Link
भ्रष्टाचार का मुद्दा बिलकुल सही
अन्ना का तरीका सही या गलत अभी निर्णय देने में मानसिक उह पोह
कारण हो सकता हैं यही तरीका सही हो क्या पता
लेकिन मुझे ये सही नहीं लगता की जिस देश की संसद में ५०० से ऊपर लोग हो उस देश के कानून और सामाजिक व्यवस्था का काम १० लोगो से भी कम की सिविल सोसाइटी करे . वो दस लोग जो कहे मान लिया जाये

गाँधी जी जब करते थे अनशन तो वो सविनय अवज्ञा आन्दोलन था , एक विदेशी सरकार के कानून को तोडना और इसके लिये वो सजा से नहीं डरते थे . उनका मानना था की ब्रिटिश हुकूमत जाए और हम अपने कानून बनाये वो कानून तोड़ कर हुकूमत के खिलाफ थे वो कानून के खिलाफ नहीं थे . कानून तोडने की सजा सालो जेल में रह कर उन्होने काटी थी
अन्ना और उनके सिविल सहयोगी कानून का पालन नहीं करना चाहते
वो कानून से भी बड़े हैं क्युकी वो जो कहे वो ही सही हैं
वो जेल में हैं क्युकी धारा १४४ का पालन नहीं हुआ
अगर धारा १४४ लगाना गलत हैं तो ये नियम भी संसद से ही पास करवाना होगा
और अगर वो सही हैं तो उस नियम का पालन तो करना ही होगा
अन्ना को जेल भेजने का निर्णय बेहद घटिया था
पहले भी बहुत बार गिरफ्तारियां हुई हैं रैलियों में पर सब को कहीं दूर ले जा कर छोड़ दिया जाता हैं
आज फैशन की तरह अन्ना का नाम लिया जा रहा जो नेता नहीं ले रहा यानी वो भ्रष्टाचारी हैं

7 comments:

  1. अन्ना का नाम फ़ैशन की तरह नहीं,
    आज की मजबूरी बन गया है इस देश की,

    ऐसी मजबूरी जो शायद-शायद ही खत्म हो सके?

    ReplyDelete
  2. http://www.box.net/shared/l5okarpc3l3btzk6ore8

    http://www.box.net/shared/z5i6ozaz7p5uz1xh0lm6

    लेकिन अन्ना को तो घर से ही गिरफ्तार कर लिया गया। क्या जे पी पार्क या जहां धारा 144 लागू है/थी वहां पहुँचने पर अरेस्ट नहीं किया जाना चाहिये था। और किरण बेदी को राजघाट से

    प्रणाम

    ReplyDelete
  3. अन्तर सोहिल

    अन्ना को जेल भेजने का निर्णय बेहद घटिया था

    ReplyDelete
  4. अन्ना हजारे की टीम में अब २२ से ज्यादा लोग है ये पुरा बिल उनका ही नहीं है उन्होंने काफी समय पहले ही उसे अपनी वेबसाईट पर डाल दिया था और आम लोगों से कहा था की आप सभी उसे पढ़े और जिसके पास जो भी सुझाव है उसे वहा दे | हजारो सुझाव इस बिल पर उन्हें मिले जिनमे से तीन हजार से ज्यादा आम लोगों द्वारा दिये सुझावों को माना गया और इस बिल को जिसे आज पास करने के लिए कहा जा रहा है उनमे २४ संसोधन किये गये | फिर आप इसे केवल पांच लोगों का बिल कैसे कह सकती है यदि आप के पास इतना क्षमता और जानकारी है तो आप भी अपने सुझाव वहा दे सकती है यदि वो व्यावहारिक और अच्छे हुए तो वो भी उसमे शामिल किया जायेगा फिर आप भी इस बिल का निर्माण करने वालो में एक होंगी |

    ReplyDelete
  5. Agree with Anshumala ji ... I have read complete bill, It was open to change on any suggestion with proper discussion from any Indian.

    Anna is really not a fashion, and we are not in the support of Anna, we are against corruption and supporting our(Mind It) Real JAN LOKPAL BIL. This bil has powers that is why government is so terrified with this.

    Jai Hind

    ReplyDelete
  6. And one more thing Anna ji ko jail bhejne ka decision bilkul ghatiya nahi tha, if it was taken by the Delhi police under any law.

    But it is shameful for us if all decisions are governed by one person like Rahul Gandhi or any political party in place of law.

    Arresting Anna for 7 days, then release in 13 hours shows Delhi police is governed by some other force not by law. And that is
    Wrong.

    ReplyDelete
  7. It is my humble request for you Rachna ji and All pf you to know about the main gifferences about Sarkari Lokpal bil and Jan Lokpal Bil

    Visit this link : सरकारी लोकपाल और जन लोकपाल में प्रमुख अंतर

    ReplyDelete

Blog Archive