राहुल गाँधी का लम्बा भाषण संसद में कितनो को पसंद आया ?
मुझे नहीं आया
लगा जैसे उन्होने देश को नाना की जागीर समझ लिया हैं जिस का ट्रस्ट बना कर वो उसके ट्रस्टी बनना चाहते हैं ताकि आजीवन उस से खा पी सके और आने वाली पुश्तो के लिये भी सहेज सके
और आग्रह हैं राहुल गाँधी की बात करे तो अन्ना की किसी बात से उनका मिलान ना करे क्युकी
ये अन्ना के प्रति अन्याय होगा
सच बोलना जितना मुश्किल है , सच को स्वीकारना उस से भी ज्यादा मुश्किल है . लेकिन सच ही शाश्वत है और रहेगा मुझे अपने सच पर उतना ही अभिमान है जितना किसी को अपने झूठ से होने वाले फायदे पर होता हैं
मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं
मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं
August 27, 2011
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Blog Archive
-
▼
2011
(126)
-
▼
August
(24)
- बधाई
- भाषण
- एक बार फिर
- बहुत से लोग आत्मा को नहीं मानते , ये पोस्ट उनके लि...
- जाईये निर्मोही डॉ अमर आज से आप से अपने मोह को खत्म...
- अन्ना का अनशन ना तोडने का फैसला गलत हैं क्युकी हमे...
- बस यूँही
- भ्रष्टाचार मुक्त भारत का निर्माण एक html कोड
- स्वीकरोक्ति
- कभी कभी बहुत सी बाते बेकार ही दिमाग में कुलबुलाने ...
- मेरा कमेन्ट
- क्या ब्लॉग इंश्योरेंस होनी चाहिये ??
- क्या ब्लॉग इंश्योरेंस होनी चाहिये ??
- दो चित्र
- ईश्वर मृतक की आत्मा को शांति दे
- नेत्र ज्योति से सम्बंधित एक पोस्ट जानकारी बढ़ने क...
- देखिये जाकिर कहां से पहुचे हैं और कुश कहां से आ र...
- काश
- अच्छे लोगो / ब्लोगर गुट में शामिल हो
- वाणी जी को दे बधाई , २ साल वो यहाँ पूरे कर आई
- मेरा कमेन्ट
- मेरा कमेन्ट
- Wrist Watch
- मेरा कमेन्ट
-
▼
August
(24)
sahi kaha ha rachna ji ne
ReplyDeleteएक घमंड साफ झलक रहा था राहुल के चेहरे पर.बोलते समय उनके चेहरे के हाव भाव से ही लग रहा था मानो कोई तानाशाह बोल रहा हो और अब उनका आदेश देश को मानना ही होगा.जहाँ तक राहुल के प्रस्ताव का प्रश्न है तो ये बात को उलझाने की चाल भर है.इसके बारे में शांति भूषण ने बहुत अच्छी बात कही कि रोटी तो दे नहीं सकते मिठाई की बात करते है और वैसे भी लोकपाल को संवैधानिक संस्था बना देने से कोई खास फायदा नहीं होगा क्योंकि फिर ये संसद के प्रति जवाबदेह होगा और ये एक लंबी प्रक्रिया भी है.
ReplyDelete