मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

August 12, 2011

ईश्वर मृतक की आत्मा को शांति दे

कल या परसों अखबार में एक खबर थी
एक चमड़े के व्यापारी ने बहुत अधिक कर्ज़े के कारण और व्यापार में बहुत अधिक नुक्सान के कारण आत्म हत्या कर ली
अफ़सोस हुआ मंदी के दौर में एक्सपोर्ट का व्यापार बहुत लोगो को नुक्सान ही दे रहा हैं इस लिये ज्यादा आश्चर्य नहीं हुआ

आश्चर्य तब हुआ जब मैने उसी अखबार के तीसरे पन्ने पर उन्ही सज्जन की obituary देखी चित्र के साथ । उस obituary को छपने के लिये कम से कम २५००० रूपए तो लगे ही होगे

एक व्यक्ति ने अपनी जान देदी और उसके परिवार को अब भी दिखावा करना है और पैसा नष्ट करना हैं ।
मंदी के दौर से ज्यादा , दिखावे ने परिवारों को आर्थिक तंगी के दौर में ला कर खड़ा कर दिया हैं ख़ास कर बिज़नस करने वालो को ।

लगा बहुत गैर जरुरी खर्चा था ये २५००० रुपया , हो सकता हैं उनके यहाँ काम करने वालो को तनखा ना मिली हो , हो सकता हैं लोन को क़ोई किश्त जानी हो ।

बैंक से लोन लेकर गाडी , मकान खरीदना और किश्ते ना दे पाना ,
क्रेडिट कार्ड से समान खरीदना
पैसा ना होने पर भी पैसे का दिखावा करना और अपने परिवार को अपनी आर्थिक वस्तु स्थिति से परचित ना करवाना आज कल जितना आम हो गया हैं उतना ही आम अब आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या करना हो गया हैं

ईश्वर मृतक की आत्मा को शांति दे

4 comments:

  1. व्‍यर्थ का दिखावा ही तो जान लेता है !!

    ReplyDelete
  2. गावों में जहाँ मृत्युभोज जैसी कुरीतियाँ होती है वहीं शहरों में ये जबरदस्ती के चोंचले.केवल दिखावा ही नहीं व्यक्ति में आज कहीं न कहीं संघर्ष करने की क्षमता में भी कमी आई है.और आपकी इस बात से बिल्कुल सहमत हूँ कि व्यापारी वर्ग में दिखावे की प्रवृति थोडी ज्यादा होती है.

    ReplyDelete
  3. खुद को बड़ा दिखाने की कोशिश करते हैं लोग ,सार्थक पोस्ट

    ReplyDelete

Blog Archive