मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

August 18, 2011

कभी कभी बहुत सी बाते बेकार ही दिमाग में कुलबुलाने लगती हैं

अन्ना के अनशन के लिये राम लीला मैदान तय कर दिया गया हैं
१५ दिन के लिये अनशन होगा अभी
ऍम सी डी सफाई करवा रही हैं

१५ दिन तक वहाँ सब सुविधाए सरकारी खर्चे पर होगी ?

कभी कभी बहुत सी बाते बेकार ही दिमाग में कुलबुलाने लगती हैं
सरकार किसी की हैं और किसके लिये हैं ?? हमारे लिये ही हैं ना

ऐसे ही कुछ दिन पहले लगा था अन्ना अनशन से पहले प्राइवेट हॉस्पिटल क्यूँ गए
आज लग रहा हैं सरकारी में गए होते तो हम कहते सरकारी में क्यूँ गए

जैसे आर्ट ऑफ़ लिविंग वाले गुरुदेव हर जगह पहुच जाते हैं पर अपनी फीस बड़ी तगड़ी रखते हैं

ख़ैर दिमाग को समझाना शुरू कर दिया हैं
उतना ही कुलबुलाओ जितना जरुरी हैं ऐसा न हो की लोकपाल माफ़ करिये जन लोकपाल आने से पहले ही तुम्हारा फ्यूज़ उड़ जाए या उड़ा दिया जाए

वैसे एक बात हैं हमारा मीडिया हमेशा से भ्रष्टाचार से दूर ही रहता हैं
कभी राहुल गांधी के पीछे भागता और कभी अन्ना के पीछे
मायावती के यहाँ राहुल को हीरो बना दिया था और शीला दीक्षित के यहाँ अन्ना जी को

बाढ़ का पानी आ रहा हैं,तेजा वाला कभी भी पानी छोड़ सकता हैं । झुग्गी झोपड़ी वाले फिर फ्लाईओवर के ऊपर आ जायेगे ।

पता नहीं कभी कभी ठाकरे की बात बहुत याद आती हैं मुंबई में दूसरे प्रांत के लोग अपना त्यौहार नहीं मना सकते या नौकरी पहले मुंबई वालो को मिलेगी ।

अगर क़ोई नोर्थ का यानी राहुल गाँधी वहाँ अनशन करे तो क्या उनको करने दिया जाएगा


ओ मेरे दिमाग अब बस

और नहीं बस और नहीं
गम के प्याले और नहीं


11 comments:

  1. और नहीं बस और नहीं.... :-)

    ReplyDelete
  2. अधिक सोंचना सेहत के लिए हानिकारक होता है... अच्छा किया रोक दिया :)

    ReplyDelete
  3. शांतिपूर्वक अनशन करने का हक सिर्फ़ उसी को है जो "पवित्र परिवार" के खिलाफ़ एक शब्द भी न बोले… :) :)
    रही बात मुम्बई की, तो बाहर से अनशन करने वाले को "शांति भंग होने की आशंका" में अनशन नहीं करने दिया जाएगा… (क्या कहा? शांति भंग… जी मैं अनशन करने वाले की तरफ़ से नहीं, बल्कि शिवसैनिकों की तरफ़ से होने वाले शांति भंग और "अंग-भंग" की बात कर रहा हूँ) :)

    ReplyDelete
  4. जहा तक मेरी जानकारी है की खर्च अन्ना एंड पार्टी उठाएगी उन्ही पैसो से जो अमेरिका से भारत आया है बदनाम वारेन ब्रदर्स से भारत को अस्थिर करने के लिए :)))))
    सरकार तो हमारी ही है पर यदि वो ठीक से कम नहीं करे तो उसे उसका कम याद दिलाना भी हमारा ही काम है | सहमत हूं की लोकपाल बनाते है एक दम से भ्रष्टाचार ख़त्म नहीं होगा और गरीब रातो रात अमीर नहीं बन जायेगा व्यवस्था को बदलने में समय लगता है और वो लगेगा किन्तु व्यवस्था को ठीक करने के लिए साधन तो होने ही चाहिए ही ना और शुरुआत तो एक दिन करना ही पड़ेगा तो आज ही क्यों नहीं |

    ReplyDelete
  5. दिमाग को उसके घोड़े पूर्ण वेग के साथ द्रुत गति से दौडाने दीजिए...
    दिमाग ही अगर कुंद हो के चुपचाप बैठ गया तो फिर मनुष्य जीवन का फायदा ही क्या?

    ReplyDelete

  6. और यह पोस्ट पढ़कर मेरे दिमाग में भी कुलबुलाने लगे ....

    बातों में दम है मगर नगाड़े बजते माहौल में सुनेगा कौन रचना ??

    लगता है कल से सारा देश भ्रष्टाचार से मुक्त हो जाएगा !

    भगवान् मौकापरस्तों से हमारे देश की रक्षा करें !

    ReplyDelete
  7. रचनाजी
    मेरे दिमाग में भी कुछ इसी तरह की कुलबुलाहट हो रही है |
    जब अपने सारे जीवन पर नज़र डालती हूँ तो लगता है कही भी सामान्य जीवन जीते हुए एक पैसा भी नियम -कानून
    के इतर नहीं दिया |बच्चे भी पढ़े तो अपनी योग्यता से नौकरी पाई और वो भी ऐसा ही सामान्य जीवन जी रहे है \
    और भ्रष्टाचार की परिभाषा ही मै तय नहीं कर पा रही हूँ |
    इतनी गाडियों का खर्चा ,मैदान की सफाई रातो रात करवाने का पैसा , सोचकर हैरान हूँ ये किस बजट में जायेगा ?बाकि तो सुन्न ??????/

    ReplyDelete
  8. किसका पैसा लगा है,इस कानून को बनाने में जनता की भागीदारी है या नही,एनजीओ पर क्यों नहीं लागू होगा,यदि लोकपाल खुद करप्ट होगा तो क्या होगा,राइट टू रीकॉल जैसा प्रावधान भी इसमें क्यों नही रखा इन सब सवालों का जवाब इस मुहिम की अगुवाई करने वाले टीवी चैनलों पर ही हजारों बार दे चुके है.फिर भी जिन्होने जवाब न सुने हों उनके मन में प्रश्न उठंगे ही और इसमें कुछ गलत नहीं है.लेकिन कई लोग तो सब कुछ जानकर भी केवल विरोध करने के लिए ही विरोध कर रहे है खुद को सबसे अलग दिखाने के लिए.कुछ ऐसे भी है जो हर विषय पर अपनी निजी विचारधारा लादने की कोशिश करते है.अभी भी कुछ लोगों को ये प्रयास दलित विरोधी अल्पसंख्यक विरोधी न जाने क्या क्या लग रहा है.गुस्सा ऐसे लोगों पर ही आता है.

    ReplyDelete
  9. अंत अति सुन्दर ! बधाई

    ReplyDelete
  10. मैं भी आजकल बहुत कन्फ्यूज्ड हूँ.

    ReplyDelete
  11. आप ठीक कहती हैं

    और नहीं बस और नहीं
    गम के प्याले और नहीं

    -नारी शक्ति

    ReplyDelete

Blog Archive