पंगेबाज जी ने बुधवार को महा ब्लोगर सम्मेलन रखा हैं जिस की सूचना आप को उनके ब्लॉग पर इस लिंक पर मिल जायेगी । आप वहाँ जा कर अपने आने की स्वीकृति दर्ज करा सकते हैं । मुझे व्यक्तिगत रूप से हमेशा ब्लोगर सम्मेलन मे रूचि रहती हैं । सो मैने अपनी टिप्पणी मे अपनी सहमति दर्ज करा दी परन्तु उसको moderate कर दिया गया और मुझे मेल से सूचित किया गया की ब्लोगर सम्मेलन मे महिला ब्लोगर को नहीं बुलाया जा रहा हैं ख़ास कर "नारी" और "चोखेर बाली" सदस्यों को । मुझे समझ नहीं आ रहा हैं ऐसा क्यूँ किया जा रहा हैं ? क्या ये उचित हैं ??
पंगेबाज जी से उत्तर की अपेक्षा हैं ।
इस स्थिति मे नारी और चोखेर बाली के सदस्यों को क्या करना चाहिये । आप राय दे
सच बोलना जितना मुश्किल है , सच को स्वीकारना उस से भी ज्यादा मुश्किल है . लेकिन सच ही शाश्वत है और रहेगा मुझे अपने सच पर उतना ही अभिमान है जितना किसी को अपने झूठ से होने वाले फायदे पर होता हैं
मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं
मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Blog Archive
-
▼
2009
(166)
-
▼
March
(19)
- फिर बहस नहीं होगी बल्कि एक सार्थक बातचित होगी अपने...
- क्या ब्लोग्वानी और चिट्ठाजगत को merge कर दिया ज...
- ज़रा बताये तो
- क्या आपकी टिप्पणी पोस्ट पर होती हैं या आप कि टिप्प...
- पंगेबाज जी से उत्तर की अपेक्षा हैं ।
- धरती को वोट दो
- २००६ से स्कूल मे फीस का एरियर माँगा जा रहा हैं
- अपनी धरती के लिये वोट करे
- उम्र , अनुभव और स्वीकृति
- आप ना जाने कितने ब्लॉग पढ़ते हैं पर आप कितने प्रोफ...
- व्हाट अन आईडिया सर जी
- चना , मछली और सेब
- ब्लॉग पर नोस्टेलजिया रोमांस
- कल की पहेली " वरिष्ठ ब्लॉगर ??? पहला नाम जो जहन म...
- आज एक पहली यहाँ भी
- उफ़ अभी और कितने भांगो मे बटेगा , बेचारा हिन्दी ब...
- क्या आप इश्वर को मानते हैं ?
- IPL क्यों होना चाहिये ?? नहीं होना चाहिये .
- जितना समागम होगा सभ्यताओं का उतना मनुष्यता बढेगी ।
-
▼
March
(19)
मेरे ख्याल से ऐसा इसलिये है कि पंगेबाज जी महिलाओं का सम्मान करते हैं, इसलिये उन्हें 1 अप्रेल के शुभ मौके पर बेवकूफ बने लोगों की जमात में शामिल नहीं करना चाहते
ReplyDeleteवैसे अगर आप फिर भी आना चाहें तो आपका चिड़ियाघर में स्वागत है
anaam bandhu aapki is gyaan bhari suchna kae liyae aabhar lekin aap ko kuch galt fhemi haen sammaelan vaakii ho raaha haen
ReplyDeleteagar bewakoof nahi banana hai to mahilaaon ke paksh men ye bhedbhaav kyon?
ReplyDeleteबात समझ में आ गयी न ? इतीन देर लगती है आपको बात समझने में !
ReplyDeleteहमारे विचार से तो अब तक आपको धरना/प्रदर्शन कर देना चाहिए था...इस प्रकार का भेदभाव ठीक नहीं.
ReplyDeleteसम्मेलन स्थल पर जा कर नारेबाजी करते हुए धरना देना चाहिए।
ReplyDeleteसम्मेलन स्थल पर जा कर नारेबाजी करते हुए धरना देना चाहिए। दिनेश जी की बात ऊचित है, हम सब भी आप के संग चलेगे... ओर खुब जोर जोर से नारे लगायेगे....
ReplyDeleteइसे कहते हैं
ReplyDeleteबिना मांगे
बिना चाहे
लेना और
मिलना।
पंगेबाज इतने भी बाज नहीं हैं
वे उत्तर देकर निरुत्तर नहीं करना चाहते
इसलिए एक अप्रैल को हैं बुलाते
आप न आते फिर तो
न आने वालों को भी
खूब मजे आते
जैसे अब हमें आ रहे हैं।
मै समस्त चौखेर बालियो से माफ़ी चाहता हू . मेरी इस हरकत से समीर भाई भी काफ़ी नाराज थे. मै अब उनके कहे अनुसार इस महा सम्मेलन का मंच संचालन चौखेर बालियो के हवाले कर रहा हू . आप सब से प्रार्थना है कि आप सब पधारे और इस कार्यक्रम का संचालन कर हमे अनुग्रहित करे
ReplyDeleteकुछ लोग मिलकर यदि कोई मीटिंग आयोजित करते भी है तो उन्हे पूरा हक है कि किसे आना चाहिए और किसे नही.. आपने भी पूर्व में दिल्ली में एक ब्लॉगर मीट आयोजित कि थी जो केवल महिलाओ के लिए थी.. यदि उन्होने महिला ब्लॉगरो को नही बुलाया हो तो इसमे अपमान वाली कोई बात नही.. (फिर यदि ये मज़ाक में भी कहा गया हो )
ReplyDeleterachna ji log aap kae majaak ko bhi serious laetey makeover ki jaruat aapko badliyae madam badaliyae
ReplyDeleteKush ki bat se sahmat..
ReplyDeleteapril fool kae rang mae hi rangii thee yae post bhi par pd uar kush kuch aur hii khojtey nazar aaye !!!!!!!!!!
ReplyDeleteजय पंगेबाज, विजय कुमार पाठक
ReplyDeleteग्राम-मठिया
पोस्ट-बोदरवार
जिला-कुशीनगर उ0 प्र0
पिनकोड-274149
e-mail :
dsnlindia@gmail.com
vpathak71@yahoo.com