मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

March 17, 2009

कल की पहेली " वरिष्ठ ब्लॉगर ??? पहला नाम जो जहन मे आता हैं लिखे केवल एक नाम दे " का उत्तर

13 comments:

MANVINDER BHIMBER said...

are rachana ji ...kyo ladwaane ka kaam kar diya .....jiska n likha wahi naraaj ho jaega....

समयचक्र - महेन्द्र मिश्र said...

भाई समीर लाल "उड़नतश्तरी"

premlatapandey said...

श्री रविंद्र श्रीवस्तव ( रवि रतलामी जी)

संजय बेंगाणी said...

आलोक

राजीव जैन Rajeev Jain said...

ravi ratlami

Pt.डी.के.शर्मा"वत्स" said...

आपने ये तो बताया ही नहीं कि अनुभव में वरिष्ठ या कि आयु वाले वरिष्ठ...)

इरशाद अली said...

I am agree with Pt. D.K Shrma. lakin phir phi...apne Shastri
j philps ji

Sachi said...

वेब दुनिया के अंतर्जाल के लेखक और कुछ लेख

संजय सिंह said...

आलोक तोमर

संगीता पुरी said...

बहुत मुश्किल है ...

दर्पण साह 'दर्शन' said...

'Mansik Hulchul' (I don't want to be diplomatic....)

Arvind Mishra said...

कोई नारी तो नहीं ही है तो फिर आप द्वारा यह सवाल ही क्यों ?

कुश said...

वैधानिक चेतावनी: ज़्यादा सवाल पूछना ब्लॉगिंग के लिए हानिकारक है..

7 comments:

  1. आपका उद्देश्य जो भी रहा हो, व्यंग्य करना भी हो सकता है :) मगर जानकारी के लिए लिखना चाहुंगा, प्रत्यक्षा जैसी महिला ब्लॉगर भी वरिष्टता की श्रेणी में आती है. बाकि नाम रविरतलामी, आलोक, देबाशिष, शुक्ल, जितेन्द्र जैसे है. समीरलालजी व शास्त्रीजी बहुत बाद में आए थे.

    ReplyDelete
  2. आपने यह क्यों पूछा यह तो स्पष्ट नहीं हो पाया ..पर इस पोस्ट पर कुश की टिप्पणी सबसे बढ़िया टिप्पणी रही :) आज के दिन की सबसे बढ़िया टिप्पणी लगी मुझे ...

    ReplyDelete
  3. अमा चुनावी मौसम है....ज़रा भी गलत वक्तव्य दिया तो बवाल समझो .....
    १. इस तरह के सवालों के उत्तर अपने मन में दोहरा कर याद कर लें कॉपी पर ना लिखे जाएँ
    २. वरिष्ठ ब्लौगर की परिभाषा पहले बतायी जाए...क्यूंकि इस विषय में मतभिन्नता हो सकती है की समकालीन वरिष्ठता बड़ी है कि उम्र की ....
    ३. वैसे वरिष्ठ वे भी हो सकते हैं जो बात बात पर नाक भौं सिकोड़ कर कहते हों कि "ये अच्छी बात नहीं है..."उनकी भी संख्या बहुत है...
    ४. इस सवाल के उत्तर से पहले वरिष्ठता की श्रेणिया बांटने पर कार्य और अध्ययन होना चाहिए, जैसे वरिष्ठ पंगेबाज, वरिष्ठ टिप्पणीबाज, वरिष्ठ बवाली, वरिष्ठ प्रति टिप्पणीकार आदि.....
    ५. अति साहसी लोग यह ध्यान रखें कि इस प्रश्न का उत्तर देने के बाद आपके ब्लॉग पर टिप्पणियों की संख्या में कमी आ सकती है.....

    ReplyDelete
  4. उद्देश्य अभी मुझे भी स्पष्ट नहीं है....पर संजय जी के नामो से सहमत हूँ...

    ReplyDelete
  5. बिल्‍कुल सच कहूं हूं

    जो ममजा अविनाश

    वाचस्‍पति की कविता

    टिप्‍पणियों में आताहै

    कहीं आता नहीं, अब

    यह तो पता नहीं कि

    वे वरिष्‍ठ हैं या भ्रष्‍ट

    हम भ्रष्‍टन के भ्रष्‍ट

    हमारे।

    ReplyDelete
  6. सुश्री रचना सिंह, नारी ब्लॉग वाली।

    बाकी तो उनके आगे बच्चे हैं। कमसे कम उनकी टिप्प्णियों और प्रतिक्रियाओं से तो ऐसाइच लगे है। :)

    ReplyDelete
  7. अपुन को छोड़ के कोई भी

    ReplyDelete

Blog Archive