कोई भी दिवस मनाया जाता हैं तो हर तरफ़ भारत मे विरोध होता हैं की भारतीये संस्कृति का पतन हो गया हैं । चाहे बालिका दिवस हो , वैलेंटाइन डे गप्पे , फ्रेंडशिप डे हो , वुमंस डे हो , या Fathers Day , Mothers day हो । बस किसी ने कोई दिन मनाया नहीं की हिंदू संस्कृत डूब जाती हैं । पहली बात तो यही नहीं समझ आती की क्या हमारी संस्कृति इतनी छेद वाली एक नाव हैं जो डूब जायेगी । लोग किसी भी दिन को मनाये जाने का विरोध करते हैं और कहते हैं की पाश्चात्य सभ्यता का अनुकरण हो रहा हैं ।
इन दिनों को मनाने का रिवाज पाश्चात्य सभयता मे क्यूँ हैं ?? क्युकी पाश्चात्य सभ्यता मे लोग रोज के कामो मे इतना व्यस्त होते हैं की उनको काम के अलावा कुछ याद नहीं रहता । हमारे देश की तरह वहाँ हर समय गप्पे मारने का समय नहीं होता हैं किसी के पास । सुबह से शाम तक लोग रोटी पानी के जुगाड़ मे व्यस्त होते हैं और फिर "दिवस " मना कर एक दिन उन लोगो को धन्यवाद कहते हैं जिनको वो प्यार करते हैं । चाहे वो माँ हो या पिता या बॉस या बेटी ।
अब भारत मे भी स्त्री पुरूष दोनों नौकरी पेशा हो रहे हैं सो समय का अभाव यहाँ भी बढ़ रहा हैं और उसकी के चलते इन दिवसों को मनाने की परम्परा पड़ रही हैं । और विदेशो मे होली , दिवाली मनाई जाने लगी हैं ।
जितना समागम होगा सभ्यताओं का उतना मनुष्यता बढेगी ।
सच बोलना जितना मुश्किल है , सच को स्वीकारना उस से भी ज्यादा मुश्किल है . लेकिन सच ही शाश्वत है और रहेगा मुझे अपने सच पर उतना ही अभिमान है जितना किसी को अपने झूठ से होने वाले फायदे पर होता हैं
मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं
मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Blog Archive
-
▼
2009
(166)
-
▼
March
(19)
- फिर बहस नहीं होगी बल्कि एक सार्थक बातचित होगी अपने...
- क्या ब्लोग्वानी और चिट्ठाजगत को merge कर दिया ज...
- ज़रा बताये तो
- क्या आपकी टिप्पणी पोस्ट पर होती हैं या आप कि टिप्प...
- पंगेबाज जी से उत्तर की अपेक्षा हैं ।
- धरती को वोट दो
- २००६ से स्कूल मे फीस का एरियर माँगा जा रहा हैं
- अपनी धरती के लिये वोट करे
- उम्र , अनुभव और स्वीकृति
- आप ना जाने कितने ब्लॉग पढ़ते हैं पर आप कितने प्रोफ...
- व्हाट अन आईडिया सर जी
- चना , मछली और सेब
- ब्लॉग पर नोस्टेलजिया रोमांस
- कल की पहेली " वरिष्ठ ब्लॉगर ??? पहला नाम जो जहन म...
- आज एक पहली यहाँ भी
- उफ़ अभी और कितने भांगो मे बटेगा , बेचारा हिन्दी ब...
- क्या आप इश्वर को मानते हैं ?
- IPL क्यों होना चाहिये ?? नहीं होना चाहिये .
- जितना समागम होगा सभ्यताओं का उतना मनुष्यता बढेगी ।
-
▼
March
(19)
मुझे लगता है कि आप इन कथित दिवसों के पीछे काम कर रहे बाजार से परिचित नहीं हैं। दिवस अब बाजार में तब्दील हो चुके हैं।
ReplyDeleteअभी कल हमने महिला दिवस मनाया। यानी सिर्फ एक दिन वो भी संभ्रांत महिलाओं के नाम। इन कथित दिवसों से महिलाओं की पीड़ादायक स्थिति में सुधार नहीं हो सकता।
"सुबह से शाम तक लोग रोटी पानी के जुगाड़ मे व्यस्त होते हैं और फिर "दिवस " मना कर एक दिन उन लोगो को धन्यवाद कहते हैं जिनको वो प्यार करते हैं । चाहे वो माँ हो या पिता या बॉस या बेटी ।"
ReplyDeleteइस पूरे वाक्य-समूह को ही पढ़कर क्या किसी औपचारिक कार्य-व्यापार का भाव नहीं जगता ? अब मुझे नहीं पता कि भारत की स्त्री के विभिन्न रूपों का सम्मान केवल किसी एक दिन की किसी सम्मोहक संज्ञा से हो सकता है !
हिमांशु हमारे याहाँ हर रिश्ता "taken for granted " होता हैं इस लिये हम कभी thank you नहीं कहते अपने माँ पिता भाई बहिन ko । जिंदगी की व्यस्तता मे अगर एक दिन याद करके थैंक्यू कह दे तो क्या हर्ज हैं । कभी कर के देखे अपने घर मे आप को ख़ुद फरक महसूस होगा
ReplyDeleteसहमत हूं आपसे ... होली की ढेरो शुभकामनाएं।
ReplyDeleteआप का भाव बहुत अच्छा है. बाज़ार की ताकतें तो हर मौके का फायदा उठाती हैं - पर्व देसी हो या विदेशी. शुरू-शुरू में मैं भी इन डे-वे के कोई मायने नहीं समझती थी. हमारे यहाँ अपने त्यौहार क्या कम हैं? लेकिन फिर एक वर्ष, मैंने कुछ हंसी-मज़ाक में ही अपनी माँ को Mother's डे की बधाई दे दी. वे भी मुस्कुरा दी पर मैंने देखा की दरअसल उनकी आँखें नम हो गयी थी. उस दिन मुझे महसूस हुआ की अपनों से प्यार जताने के जितने डे बनाये जाएं उतने कम हैं.
ReplyDeleteमनाने में हम किसी से कम नही है । और मनाना भी चाहिये ।
ReplyDeleteहोली कैसी हो..ली , जैसी भी हो..ली - हैप्पी होली !!!
ReplyDeleteहोली की शुभकामनाओं सहित!!!
प्राइमरी का मास्टर
फतेहपुर