मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

March 26, 2009

उम्र , अनुभव और स्वीकृति

किसी कि हर बात केवल और केवल इस लिये मान लेनी चाहिये क्युकी उसकी कि उम्र ज्यादा हैं और उसका का अनुभव भी ज्यादा हैं ।
क्या आप भी यही मानते हैं ?
क्या उम्र मे जो कम हैं उनको बहस और संवाद का अधिकार नहीं होना चाहिये ?
क्या अनुभव ना होने पर संवाद और बहस का अधिकार किसी को नहीं हैं ?

5 comments:

  1. लोकतंत्र में सभी को बहस करने और विचार अभिव्यक्त करने की पूर्ण आजादी है .

    ReplyDelete
  2. sabhi ko aazadi hai .....bade aur chhote se anubhav ka itna koi khaas naata nahi

    ReplyDelete
  3. उचित सम्मान के साथ किसी से भी चर्चा की जा सकती है।

    सादर
    श्यामल सुमन
    09955373288
    मुश्किलों से भागने की अपनी फितरत है नहीं।
    कोशिशें गर दिल से हो तो जल उठेगी खुद शमां।।
    www.manoramsuman.blogspot.com
    shyamalsuman@gmail.com

    ReplyDelete
  4. हाँ कुछ बुजुर्गो की बात चुपचाप मान लेनी चाहिए वरना वो अशिष्टता की हद पार कर देते है..

    ReplyDelete
  5. बुजुर्गों की बात माननी चाहिए पर साथ ही कम उम्र के लोगों की भी बात सुननी चाहिए ।

    ReplyDelete

Blog Archive