मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

April 17, 2009

आप बताये किसको वोट दूँ ?

हर बार बी जे पी को ही वोट दिया हैं पर इस बार नहीं दूंगी क्योकि नहीं चाहती अडवाणी प्रधान मंत्री बने । कांग्रेस को बिल्कुल नहीं देना चाहती , कभी नहीं दिया । बीएसपी को भी नहीं देना चाहती और मुलायम सिंह को दिया तो कंप्यूटर भी घर से उठा ले जायेगे सो उनको भी नहीं दे सकती ।

आप बताये किसको वोट दूँ ?

14 comments:

  1. जाना और बिना
    बटन दबाए या
    मोहर लगाए
    वापिस चली आना
    रचना ऐसी कि
    वे गिनते थक जाएं
    और वोट आपका
    जाकर भी किसी
    गिनती में न आए।

    वैसे किसी को भी
    वोट न देने का एक
    नया कालम (बटन)
    अलग से बन जाए
    तो खूब मजा आए
    सबसे ज्‍यादा उसे ही
    दबाया जाए और
    दब जाएं सारे प्रत्‍याशी
    उस बटन के तले।

    ReplyDelete
  2. जिस पार्टी को हमेशा वोट देती आयी हैं
    यानी भाजपा को

    ReplyDelete
  3. ये विषय आपने ठीक उठाया जिस पर आपसे बात करना जरूरी समझता हूँ ! आप वोट देने जायं ! पोलिंग आफीसर फर्स्ट से अपनी पहचान स्थापित कराने के बाद पोलिंग आफीसर सेकंड के पास जाकर अमिट इंक लगवाएं -मतदाता रजिस्टर १७ ए जो उसके पास सभी मतदाताओं का नाम दर्ज करने के लिए होता है में अपना हस्ताक्षर करके टका सा जवाब दे दें की आप किसी को वोट नहीं देना चाहती -वह रिमार्क कालम में यही बात लिख देगा ! यह व्यवस्था कानूनी तौर पर आपके माईंड सेट वालों के लिए की गयी है -इसका लाभ उठाएं !

    ReplyDelete
  4. yes exercise your right to demand form 17A from polling officer.

    ReplyDelete
  5. ARVIND MISHRA JEE KA TARIKA TO HAI HEE .VAISE AAPKEE MAZBOOREE SAMAJH ME AATEE HAI .YE MAZBOOREE BAHUTON KE SATH HAI .SHAYAD ISEELIYE LOG VOTE NAHEEN KARTE .

    ReplyDelete
  6. प्रत्याशी गर न मिले मत होना तुम वार्म।
    माँग के भर देना वहीं सतरह नम्बर फार्म।।

    सादर
    श्यामल सुमन
    09955373288
    मुश्किलों से भागने की अपनी फितरत है नहीं।
    कोशिशें गर दिल से हो तो जल उठेगी खुद शमां।।
    www.manoramsuman.blogspot.com
    shyamalsuman@gmail.com

    ReplyDelete
  7. खुद ही चुनाव में खड़े होना चाहिये था। निष्पक्ष उम्मीदवार अक्सर "पेशेवर" उम्मीदवारों से साफ छवि रखते हैं, उनसे बात करके देखिये। यदि पसंद आयें तो उन्हें भी वोट दे सकती हैं।

    ReplyDelete
  8. लोकतंट्र है, मर्जी आपकी, बस वोट व्यर्थ न जाए...

    ReplyDelete
  9. किसी को भी दिजिएगा, घर में मत बैठी रहियेगा :)

    ReplyDelete
  10. आप की बात से पता ही है कि आप किसको देंगी

    ReplyDelete
  11. जब प्रत्याशी ही पसंद का नहीं तो वोट ना दे.. वैसे भी कहते है ना वोट अमूल्य होता है तो फिर इसे किसी भी एरे गैरे के लिए क्यों खर्च करे..

    ReplyDelete
  12. मेरे विचार से तो आपको ऎसी किसी पार्टी को वोट देना चाहिए, जिसने अपने चुनाव घोषणा पत्र में महिलाओं को आरक्षण देने का वादा किया हो ..))

    ReplyDelete
  13. रचना जी, आप भाजपा को वोट नहीं देना चाहती क्योंकि आप अडवाणी को प्रधानमंत्री के रूप में नहीं देखना चाहती. क्या आपको लगता है कि हमारे लोकतंत्र में एक प्रधानमंत्री इतना शक्तिशाली है जो कि सरकार की प्राथमिकताओं को बदल सके? काश ऐसा होता !( हम भी कह पाते कि डाक्टर मनमोहन सिंह सचमुच हमारे प्रधानमंत्री हैं)

    कांग्रेस को वोट कभी क्यों नहीं दिया, मैं समझ सकता हूँ (हर समझदार व्यक्ति ऐसा ही करेगा)

    अन्य दल तो सिर्फ मलाई चाटने के जुगत में ही चुनाव लड़ते हैं.

    आप समझदार और पढ़ी- लिखी हैं. अपने फैसले स्वयं करती हैं. यह फैसला भी आप का नितांत निजी विषय है.

    वैसे आप अरविन्द जी द्वारा सुझाये विकल्प पर भी विचार कर सकती हैं.

    ReplyDelete
  14. Pt.डी.के.शर्मा"वत्स" ji
    i am against any type of reservation whether its based on caste or sex .

    ReplyDelete

Blog Archive