सच बोलना जितना मुश्किल है , सच को स्वीकारना उस से भी ज्यादा मुश्किल है . लेकिन सच ही शाश्वत है और रहेगा मुझे अपने सच पर उतना ही अभिमान है जितना किसी को अपने झूठ से होने वाले फायदे पर होता हैं
मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं
मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं
April 22, 2009
मेरे ब्लॉग पर तिरंगा कैसा दिख रहा हैं ज़रा बताये ताकि अगर सही न दिख रहा रहा हो तो कुछ उपाय सोचा जाये ।
तिरंगे का html कोड दे रही हूँ जो लोग इसको अपने ब्लॉग पर लगाना चाहे लगा ले । और सबसे ऊपर लेआउट मे जा कर इसको जोडे ।
इस कोड को आप टेक्स्ट मे इस पेज पर जा कर देख सकते हैं और उसको कॉपी पेस्ट करके html मे डाल सकते हैं ।
कई बार कुछ ब्लॉग IE मे सही नहीं दिखते और राइट साइड की पूरी पटी नीचे सरक जाती हैं ।
मेरे ब्लॉग पर तिरंगा कैसा दिख रहा हैं ज़रा बताये ताकि अगर सही न दिख रहा रहा हो तो कुछ उपाय सोचा जाए ।
अगर आप ख़ुद html बनाना चाहते हैं तो आप पहले पोस्ट बना ले compose मोड मे । उसमे जो भी तिरंगे का चित्र डालना हो वो डाल ले और नीचे अगर कुछ लिखना हो तो लिख ले । उसके बाद आप पोस्ट के ऊपर दिये गए edit html के बटन को दबा दे तो आप की पोस्ट का html बन जाएगा . फिर आप इसको जहाँ चाहे डाले ।
तिरंगे के प्लेसमेंट को ले कर कई दिन से ब्लॉग पर कुछ विवाद चल रहा हैं , ये कोशिश हैं उसको सार्थक तरह से सुलझाने की और अपने तिरंगे को हर ब्लॉग पर पहुचाने की । दो साल पहले भी मैने एक कोशिश की थी सब हिन्दी ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर तिरंगा लगाए पर तब नहीं हो पाया । आज अगर हो जाए तो बहुत ही अच्छा हैं ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Blog Archive
-
▼
2009
(166)
-
▼
April
(25)
- सभी अनाम टिप्पणीकारो को सादर नेह निमंत्रण हैं इस प...
- कभी कभी
- ब्लॉग पोस्ट कितनी लम्बी हो क्या ज्यादा से ज्यादा क...
- आप टिप्पणी क्यूँ देते हैं ?
- आप को ब्लॉगर से साहित्यकार बना दिया गया हैं -- ताल...
- आप उत्तर दे सके तो भी अच्छा हैं अन्यथा आप के मन मे...
- मेरे ब्लॉग पर तिरंगा कैसा दिख रहा हैं ज़रा बताये ता...
- जन साधारण ब्लोगर भी प्रसिद्दि पा सकता हैं बस एक प...
- आप बताये किसको वोट दूँ ?
- गूगल टूल बार मे जीमेल का बटन लगाए
- इंक ब्लोगिंग मेरी माँ की हस्तलिपि मे विनम्र श्रद्...
- आप सबके ईमेल ब्लॉगवाणी और चिट्ठाजगत पर दिख रहे हैं ।
- पाश्चात्य सभ्यता अगर इतनी खुली हैं तो जनसँख्या हम...
- हिन्दी ब्लोगिंग मे दो साल पूरे
- वोयारिस्म एक भयंकर बीमारी हैं पढिये और देखिये कही ...
- गूगल के पास मेटा टैग भी हैं जो आपकी साईट को दूसरे ...
- व्यक्तिगत रूप से मुझे लगता हैं कि मेनका गाँधी ग़लत...
- कभी कभी लगता हैं कि जो ब्लॉगर सबसे ज्यादा विरोध क...
- ज़रा पहचानिये तो
- चित्र देखे आज फिर जवाब के साथ
- अब देखे इस चित्र को कौन कौन पहचानता हैं ।
- आज फिर ब्लॉगर खोज जारी पहचानिये कौन हैं
- कल पूछा था ये कौन हैं पर कोई भी नहीं पहचान पाया ??...
- इन्हे नाम दे
- पहचानिये ये कौन कौन हैं । ब्लॉगर हैं हमारे आपके जै...
-
▼
April
(25)
परफेक्ट पोजिशन पर बेहतरीन दिख रहा है.
ReplyDeleteबहुत बढिया लग रहा है .. मैने भी कोड लगा लिया था।
ReplyDeleteमै तो कहूँगा कि 15 अगस्त की तैयारी कर लीजिए
ReplyDeleteठीक दिख रहा है ..सुन्दर भी
ReplyDeleteतिरंगे के नीचे खिसक आने की समस्या का आम कारण, कम रेज़ोल्यूशन वाला कम्प्यूटर मॉनीटर या/ और इंटरनेट एक्सप्लोरर का वर्सन 6 है।
ReplyDeleteइलाज: रेज़ोल्यूशन बढ़ा लें, 1024 कर लें/ इंटरनेट एक्सप्लोर 7 या 8beta स्थापित कर लें
कैसे जानें: एक्सप्लोरर में Help के अंतर्गत About क्लिक करें, वर्सन एक नज़र में दिखेगा। मॉनीटर में, खाली स्थान पर राईट क्लिक करें Properties के अंतर्गत Setting क्लिक करने पर Less More के पैमाने में देखें 800-600 होगा
बहुत बढिया लग रहा है .
ReplyDeleteफायर फोक्स में बराबर दिख रहा है...
ReplyDeleteये पुराने फ़ैशन का है अब इसकी कोई डिमांड नही है जी यूनियन जैक लगाये आजकल उसी का फ़ैशन है :)
ReplyDeleteदायीं बगलपट्टी पर सर्वोपरि दिख रहा है! बहुत सुंदर! क्या यह एनिमेशन आपने बनायी है?
ReplyDeleteमैं तो इसे लगाने को ही ठीक नहीं समझता. यह कोई सजाने की वस्तु तो है नहीं.
ReplyDeleteअधिकार सबका बराबर है, आप भी कुछ सोच कर ही कर रही होंगी.
अच्छा दिख रहा है, शानदार, लहराता और चमकता हुआ.
मैं तो इसे लगाने को ही ठीक नहीं समझता. यह कोई सजाने की वस्तु तो है नहीं.
ReplyDeleteअधिकार सबका बराबर है, आप भी कुछ सोच कर ही कर रही होंगी.
अच्छा दिख रहा है, शानदार, लहराता और चमकता हुआ.
बहुत बढिया
ReplyDeleteइस इंडियन तिरंगे के
ReplyDeleteकुछ और कलर भी दिखलाना
वैरायटी का है जमाना
फिर क्यों पुराने ढर्रे पर ही चले जाना।