सच बोलना जितना मुश्किल है , सच को स्वीकारना उस से भी ज्यादा मुश्किल है . लेकिन सच ही शाश्वत है और रहेगा मुझे अपने सच पर उतना ही अभिमान है जितना किसी को अपने झूठ से होने वाले फायदे पर होता हैं
मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं
मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं
April 02, 2009
अब देखे इस चित्र को कौन कौन पहचानता हैं ।
इस से पहली वाली पोस्ट मे ममता जी का चित्र तुंरत पहचान लिया गया क्युकी उसमे केवल चेहरा बदला था बाकी चित्र जानबुझ कर वैसा ही रहने दिया था । और कुश जी तो हर ब्लॉगर को अंदर से लेकर बहर तक uजानते हैं सो तुंरत पहचानते हैं !!!!! aऔर ममता जी भी पहचानी गयी । और ममता जी तो सबमे इतनी पोपुलर हैं की उनको पहचानना कठिन नहीं था । अब कुछ कम सक्रिय लोगो की भी चर्चा हो जाए अब देखे इस चित्र को कौन कौन पहचानता हैं ।आज कमेन्ट मोदेरेशन सक्षम हैं । जिस दोस्त का ये चित्र हैं उनसे निवेदन हैं की कारीगरी पसंद आयी हो तो जरुर बताए
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Blog Archive
-
▼
2009
(166)
-
▼
April
(25)
- सभी अनाम टिप्पणीकारो को सादर नेह निमंत्रण हैं इस प...
- कभी कभी
- ब्लॉग पोस्ट कितनी लम्बी हो क्या ज्यादा से ज्यादा क...
- आप टिप्पणी क्यूँ देते हैं ?
- आप को ब्लॉगर से साहित्यकार बना दिया गया हैं -- ताल...
- आप उत्तर दे सके तो भी अच्छा हैं अन्यथा आप के मन मे...
- मेरे ब्लॉग पर तिरंगा कैसा दिख रहा हैं ज़रा बताये ता...
- जन साधारण ब्लोगर भी प्रसिद्दि पा सकता हैं बस एक प...
- आप बताये किसको वोट दूँ ?
- गूगल टूल बार मे जीमेल का बटन लगाए
- इंक ब्लोगिंग मेरी माँ की हस्तलिपि मे विनम्र श्रद्...
- आप सबके ईमेल ब्लॉगवाणी और चिट्ठाजगत पर दिख रहे हैं ।
- पाश्चात्य सभ्यता अगर इतनी खुली हैं तो जनसँख्या हम...
- हिन्दी ब्लोगिंग मे दो साल पूरे
- वोयारिस्म एक भयंकर बीमारी हैं पढिये और देखिये कही ...
- गूगल के पास मेटा टैग भी हैं जो आपकी साईट को दूसरे ...
- व्यक्तिगत रूप से मुझे लगता हैं कि मेनका गाँधी ग़लत...
- कभी कभी लगता हैं कि जो ब्लॉगर सबसे ज्यादा विरोध क...
- ज़रा पहचानिये तो
- चित्र देखे आज फिर जवाब के साथ
- अब देखे इस चित्र को कौन कौन पहचानता हैं ।
- आज फिर ब्लॉगर खोज जारी पहचानिये कौन हैं
- कल पूछा था ये कौन हैं पर कोई भी नहीं पहचान पाया ??...
- इन्हे नाम दे
- पहचानिये ये कौन कौन हैं । ब्लॉगर हैं हमारे आपके जै...
-
▼
April
(25)
Kush
ReplyDeleteचश्मा देखकर तो समीर लाल ही लग रहे हैं.
ReplyDeleteये चित्र आदमी का ही है या ?????
ReplyDeleteभला ये कौन है ?
ReplyDeleteकोई चश्मे वाले बाबू है! :)
ReplyDeleteकोई चश्मे वाला ब्लोगर है...लेकिन चश्में वाले तो हम भी हैं....पर हम हैं नहीं...कौन हो सकता है...सोचते हैं....
ReplyDeleteनीरज
भुत !!
ReplyDeleteनहीं पहचाना ...
ReplyDeleteये सज्जन जो भी हैं, इनकी दशा पर बहुत दया आ रही है। बेचारे के चेहरे को पिघलाकर प्लास्टिक में ढाल दिया गया है! च्च्च्च!
ReplyDeleteहिन्दी साहित्य मंच जी
ReplyDeleteब्लॉगर आदमी नहीं हो सकता क्या
?
और उड़नतश्तरी जी
आपका नंबर हो चुका है
किसी और का भी नंबर आने दीजिए
हो सकता है यह बारी चश्मे की हो
आपके जैसे चश्मे कई सारे बने हैं फैक्टरी में
और खरीदे भी कईयों ने
वो बात दीगर है कि
आपको पहनता देख
उन्होंने पहनने छोड़ दिए हैं।
हम तो अपने अलावा सोच रहे है.. निर्देशानुसार..!! :)
ReplyDeleteलवली जी कि पहचान पढ़कर हंसी आ गई :) क्या बताएं जो भी हैं इन महाशय का तो हाल कुछ ज्यादा ही बुरा बना दिया गया है :)
ReplyDeleteहम तो नही पहचान पाये । :)
ReplyDeleteइसमे तो कुछ ज्यादा ही ...... :)
उतसुकता रहेगी की कौन है ?
i think kush
ReplyDeleteहम भूत लिखने ही जा रहे थे कि लवली के कमेंट पर नजर चली गई.. वही जवाब..
ReplyDeleteइससे इतना तो समझ ही गये की हमारी फ्रीक्वेंसी सेम टू सेम है.. :)
vaise pakka hai ki ye chashma vale bhaiya ham nahi hain.. ;)
:-) मुझे पहले कुश लगे थे ..मोटी नाक देखकर :-)
ReplyDelete