मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

April 30, 2009

सभी अनाम टिप्पणीकारो को सादर नेह निमंत्रण हैं इस पोस्ट पर कमेन्ट करने का ।

ये कनिष्ठ ब्लॉगर कौन से होते हैं , ज़रा उदाहरण देकर ठीक से समझाईये । कल एक पोस्ट पढ़ी थी उस पर लिखा था वरिष्ठ ब्लॉगर समझते हैं कनिष्ठ ब्लॉगर नहीं समझते । ब्लॉगर का ये वर्गीकरण किसने और कब किया ?? और कौन से वर्गीकरण हैं ब्लॉगर के ज़रा वो भी बताये ?
आभार होगा और हो सके तो ब्लोगिंग के ग्रुप पर भी चर्चा हो जाए ।
आज मोदेरेशन सक्षम हैं । क्युकी अनाम होकर आप राय बहुत आसानी से दे सकते हैं सो आज दे दे । कमेन्ट कल पब्लिश होगी । सभी अनाम टिप्पणीकारो को सादर नेह निमंत्रण हैं इस पोस्ट पर कमेन्ट करने का ।

12 comments:

  1. बरिष्ठ ब्लॉगर से शायद लोगों का अभिप्राय उनलोगों से है जो काफी समय से ब्लागिंग में हैं. उसी तरह से कनिष्ठ ब्लॉगर से उनलोगों से अभिप्राय है जो नए हैं. हमारी तरह. लेकिन मैं इस बात से सहमत नहीं हूँ. ब्लॉगर तो ब्लॉगर होता है. क्या बरिष्ठ और क्या कनिष्ठ? ब्लागिंग हमारी अपनी बातों को लिखने का एक माध्यम है. हम लिखते हैं. यहाँ तो सब एक सामान हैं.

    रही बात ग्रुप की तो मुझे समझ में नहीं आता कि ग्रुप को लेकर इतनी मारामारी क्यों है? जो लोग काफी समय से लिख रहे हैं, जाहिर है कि उनके बीच एक सम्बन्ध बन गया है. ब्लॉगर होने से पहले हमसब इंसान हैं. किसी से जुड जाना एक स्वाभाविक बात है. जिन्हें इतने दिनों से जानते हैं, उनके साथ ब्लागिंग के अलावा भी तो सम्बन्ध हो ही सकते हैं. और होते भी हैं. मुझे नहीं लगता कि इस बात को लेकर बहुत हाय-तौबा मचने की ज़रुरत है. लेकिन अगर कोई इस बात को उठता है तो उसकी खिलाफत की भी क्या ज़रुरत? आखिर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सबकी है. कोई भी किसी भी बात को उठा सकता है.

    अनामी

    ReplyDelete
  2. देता हूँ टिप्पणी यहाँ लेकिन नहीं अनाम।
    लिखने में छोटे बड़े खड़ा प्रश्न बेदाम।।

    लिखते यहाँ नवीन जो हो उसकी पहचान।
    टिप्पणी आये ब्लाग पर हो रचना में जान।।

    सादर
    श्यामल सुमन
    09955373288
    www.manoramsuman.blogspot.com
    shyamalsuman@gmail.com

    ReplyDelete
  3. ब्लॉगिंग के ग्रुप: ये क्या होता है?? अच्छी जानकारी मिलने की उम्मीद है इसके जबाब में.

    ReplyDelete
  4. मैं तो सनाम हूं .. सो मुझे टिप्‍पणी नहीं करनी चाहिए .. पर मैं मानती हूं कि कोई वरिष्‍ठ या कनिष्‍ठ नहीं है यहां पर।

    ReplyDelete
  5. यह क्या शग़ूफ़ा है ? कनिष्ठ और वरिष्ठ के बीच का मुझ जैसा त्रिशँकु ब्लागर कहाँ जाये ?
    अपनी ही पीठ घायल है, तो किसके पीठ पर वार करूँ ?
    आपके ? एक नारी के ? महान भारत की महान संस्कृति के वाहक इसकी इज़ाज़त नहीं देते, इज़्ज़त न करें वह अलग की बात है !
    दूसरी बात यह कि.. चलिये " तख़ल्लुस " अपने पास रख लेता हूँ, पर माँ-बाप का दिया हुआ यह नाम किस क्लाक रूम में रखने जाऊँ ?
    अम्मा तो वापस लेने से रहीं, और पिता जी बेचारे स्वयं ही वापस हो चुके हैं !
    क्षमा करें, रचना जी ! मुझे अनाम बनने में कोई दिलचस्पी नहीं है !

    ReplyDelete
  6. वैसे आपने "अनाम" टि्प्पणीकारों को नेह निमन्त्रण भेजा है लेकिन हम मान लेते हैं हम जैसे "सनाम" को भी बाय डिफ़ॉल्ट नेह निमन्त्रण होगा ही… :) :) अब आते हैं मूल बात पर - वरिष्ठ याने ऐसा ब्लॉगर जिसके कंधे पर सुर्खाब के दो पंख लगे होते हैं (ऐसा वह समझता है), यानी कि ऐसा ब्लॉगर जो यदि कहीं टिप्पणी करे तो उसे एक ऐतिहासिक घटना के रूप में दर्ज किया जाये यह मानता हो…। बाकी की परिभाषायें समय-समय पर दी जायेंगी… :)

    ReplyDelete
  7. intjar me ham bhi hain javab ke.. :)

    ReplyDelete
  8. वरिष्‍ठ ही कह रहे हैं न आप
    कहीं भ्रष्‍ट तो नहीं कह रहे
    और कनिष्‍ठ तो कनिष्‍ठ हैं इतने
    पर उनके कान खींचने की
    नहीं होती है इच्‍छा।

    ReplyDelete
  9. अनाम को न्योता ना दिया होता तो इस पोस्ट पर सब अनाम ही लिखते
    आप सब का धन्यवाद की आप ने यहाँ कमेन्ट दिया

    ReplyDelete
  10. ye sarasar iljam laga rahi hain aap mujh par.. aap kaise bol sakti hain ki oopar vale anam bhai ham nahi hain? :)
    are vo to bhram me rakhne ke liye aapko maine apne ID se bhi comment kar diya tha.. :D

    ReplyDelete
  11. pd
    aap kae liyae
    kshama baden ko chahiyae chhotan ko utpaat

    ReplyDelete
  12. dear hum hindi me likhna chaqhta hu lekin mujhe na to software hai aur na hi pata hai hindi me kaise likha jay.
    plz mujhe batae
    my id is er.abhilahthakur@gmail.com

    ReplyDelete

Blog Archive