मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

April 02, 2009

आज फिर ब्लॉगर खोज जारी पहचानिये कौन हैं

यहाँ जाए

12 comments:

  1. बहुत मुश्किल पहेलियाँ हैं जी! शायद जिसकी तस्वीर है वो खुद भी न पहचान पाये!

    ReplyDelete
  2. कुश ठीक ही पहचान गये हैं शायद । ममता जी ही ।

    ReplyDelete
  3. मेरा मत कुश जी के साथ है

    ReplyDelete
  4. पहचान लिया

    मैं नहीं हूं।

    ReplyDelete
  5. रचना तुमने भी ये अच्छा शुरू कर दिया है ।
    लगता है पहली अप्रैल का नशा अभी उतरा नही है । :)
    पिछली वाली पोस्ट मे कौन था और आज ये कौन है । :)

    ReplyDelete

  6. कुश का ज़वाब ठीक हो सकता है..
    पर.. मेरे संग तो अलग तरह की असमंज़स है..
    एक तो यह ब्लागर हैं
    और दूसरे यह हिन्दी ब्लागर हैं..
    नारी हैं, यह एक बायलोज़िकल घटना है
    पैदा होने पर पुकारे जाने की टैगिंग में एक नाम मिला..
    समाज़ ने एक उपनाम भी थोपा ही होगा..
    नाम तो मैं नहीं बताना चाहता,
    कल को कोई चाँद और ए,आर.रहमान सरीखा बदल ही ले तो ?

    बहुत सारे लोग हैं, जो प्रचार के अनिच्छुक हैं, या उत्पात मचाने को ही सही.. पर नाम को छुपाये रखना चाहते हैं !
    सभी का अपना योगदान ही उसकी पहचान है..
    लेखन की शैली और तेवर ही उनका नाम है !

    इस प्रकार पाठकों को आकर्षित करने से
    मुझे हिन्दी ब्लागिंग में दूरगामी दुष्परिणाम दिख रहे हैं..
    अतएव इस असंगत टिप्पणी को वहन करें..
    मैं भी तो अमर कुमार नहीं हूँ..
    अब बताइये.. का कल्लेंगी ?

    ReplyDelete

Blog Archive