मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

March 31, 2009

क्या ब्लोग्वानी और चिट्ठाजगत को merge कर दिया जाए ।

हम सब वहाँ होगे और इस बार एक बहुत इस महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा होगी की क्या ब्लोग्वानी और चिट्ठाजगत को merge कर दिया जाए आलोक , विपुल , सिरिल और मैथिलि जी इस विषय पर ओपन dialogue चाहते हैं ताकि हिन्दी ब्लोगिंग को आगे ले जाया जाए । आज तक के सबसे बडे हिंदी ब्लोगर सम्मेलन मे आने के लिये इस ब्लॉग पर जा कर मान चित्र ले लेआना जरुरी हैंआप को उस दिन एक अवसर हैं उन सब ब्लोगर को से मिलने का जिनसे आप नहीं मिले हैं । इस के अलावा हिन्दी ब्लॉग्गिंग जगत के टिप्पणी सम्राट समीर जी ने सूचित किया हैं की वो विडियो के द्वारा अपना कविता पाठ भी भेजेगे जिसे सुनीता शानू अपने LAPTOP par डाउन लोड करके लाएगी ।
आना ना भूले

8 comments:

  1. हमारा रिजर्वेशन आज शाम का है, कल सुबह ठीक 7 बजे दिल्ली में होंगे, एक गाड़ी भिजवा दीजियेगा स्टेशन पर प्लीज़… हम दिल्ली पहली बार ही आ रहे हैं, सो डर लग रहा है… :)

    ReplyDelete
  2. पता चला आप आयोजन समिति में है.. आपको सफल आयोजन की शुभकामनाऐं...

    ReplyDelete
  3. सुरेश जी पूर्णता भारतीये कार केवल एक हैं टाटा नैनो , अभी आयी नहीं हैं जैसी ही adsense ka का पैसा जमा हुआ और खरीद पायी जरुर भेजुगी अब आप को विदेशी गाडी मे बुलवा कर आप का अपमान नहीं करुगी . अरुण से कह कर खच्चर गाडी का प्रबंध करवा दूंगी पार्किंग का भी फ्री

    ReplyDelete
  4. हमको तो विदेशी भी चलता है.. देखिए ना सोनिया जी को भी एक्सेपट कर लिया.. आप कोई भी गाड़ी भिजवा दीजिए.. पर मैने तो सुना था क़ी सुरक्षा कारणो क़ी वजह से ये सम्मेलन साऊथ अफ्रीका में होने वाला था..

    खैर ब्लॉगवानी और चिट्ठा जगत के साथ साथ इस विषय पर भी चर्चा क़ी जानी चाहिए कि क्या क्या नारी और चोखेर बाली को भी मर्ज कर दिया जाए? :)

    ReplyDelete
  5. रचना हम तो आप सबकी पोस्ट पढ़कर ही संतुष्ट हो लेंगे । :)

    ReplyDelete
  6. हम तो मानचित्र के मुताबिक स्थल को देख आए हैं। कल वहीं मिलते हैं।

    ReplyDelete
  7. Mai Kush wali hi baat kehna chehta tha....naari aur chokhar baali ....

    ReplyDelete

  8. यह ठीक रहेगा..
    आज कई बिछड़े यार मिल भी लेंगे ।
    या मिल चुके होंगे..
    अपने संग एक दर्ज़न केला ले जाना अनिवार्य है..
    एंट्रीकोड रहेगा.. रतीराम !
    कार तलाशने की आवश्यकता नहीं..
    स्वागत समिति में रचना जी तो रहेंगी ही..
    कठिनाई होने पर किसी से भी पँगा ले लें..
    वह बाहर खड़ी चिड़ियाघर की गाड़ी में लाकर ससम्मान ठूँस देगा !

    ReplyDelete

Blog Archive