मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

April 22, 2009

मेरे ब्लॉग पर तिरंगा कैसा दिख रहा हैं ज़रा बताये ताकि अगर सही न दिख रहा रहा हो तो कुछ उपाय सोचा जाये ।



तिरंगे का html कोड दे रही हूँ जो लोग इसको अपने ब्लॉग पर लगाना चाहे लगा ले । और सबसे ऊपर लेआउट मे जा कर इसको जोडे ।
इस कोड को आप टेक्स्ट मे इस पेज पर जा कर देख सकते हैं और उसको कॉपी पेस्ट करके html मे डाल सकते हैं ।
कई बार कुछ ब्लॉग IE मे सही नहीं दिखते और राइट साइड की पूरी पटी नीचे सरक जाती हैं ।
मेरे ब्लॉग पर तिरंगा कैसा दिख रहा हैं ज़रा बताये ताकि अगर सही न दिख रहा रहा हो तो कुछ उपाय सोचा जाए ।


अगर आप ख़ुद html बनाना चाहते हैं तो आप पहले पोस्ट बना ले compose मोड मेउसमे जो भी तिरंगे का चित्र डालना हो वो डाल ले और नीचे अगर कुछ लिखना हो तो लिख लेउसके बाद आप पोस्ट के ऊपर दिये गए edit html के बटन को दबा दे तो आप की पोस्ट का html बन जाएगा . फिर आप इसको जहाँ चाहे डाले

तिरंगे के प्लेसमेंट को ले कर कई दिन से ब्लॉग पर कुछ विवाद चल रहा हैं , ये कोशिश हैं उसको सार्थक तरह से सुलझाने की और अपने तिरंगे को हर ब्लॉग पर पहुचाने कीदो साल पहले भी मैने एक कोशिश की थी सब हिन्दी ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर तिरंगा लगाए पर तब नहीं हो पायाआज अगर हो जाए तो बहुत ही अच्छा हैं

13 comments:

  1. परफेक्ट पोजिशन पर बेहतरीन दिख रहा है.

    ReplyDelete
  2. बहुत बढिया लग रहा है .. मैने भी कोड लगा लिया था।

    ReplyDelete
  3. मै तो कहूँगा कि 15 अगस्‍त की तैयारी कर लीजिए

    ReplyDelete
  4. ठीक दिख रहा है ..सुन्दर भी

    ReplyDelete
  5. तिरंगे के नीचे खिसक आने की समस्या का आम कारण, कम रेज़ोल्यूशन वाला कम्प्यूटर मॉनीटर या/ और इंटरनेट एक्सप्लोरर का वर्सन 6 है।

    इलाज: रेज़ोल्यूशन बढ़ा लें, 1024 कर लें/ इंटरनेट एक्सप्लोर 7 या 8beta स्थापित कर लें

    कैसे जानें: एक्सप्लोरर में Help के अंतर्गत About क्लिक करें, वर्सन एक नज़र में दिखेगा। मॉनीटर में, खाली स्थान पर राईट क्लिक करें Properties के अंतर्गत Setting क्लिक करने पर Less More के पैमाने में देखें 800-600 होगा

    ReplyDelete
  6. बहुत बढिया लग रहा है .

    ReplyDelete
  7. फायर फोक्स में बराबर दिख रहा है...

    ReplyDelete
  8. ये पुराने फ़ैशन का है अब इसकी कोई डिमांड नही है जी यूनियन जैक लगाये आजकल उसी का फ़ैशन है :)

    ReplyDelete
  9. दायीं बगलपट्टी पर सर्वोपरि दिख रहा है! बहुत सुंदर! क्या यह एनिमेशन आपने बनायी है?

    ReplyDelete
  10. मैं तो इसे लगाने को ही ठीक नहीं समझता. यह कोई सजाने की वस्तु तो है नहीं.

    अधिकार सबका बराबर है, आप भी कुछ सोच कर ही कर रही होंगी.

    अच्छा दिख रहा है, शानदार, लहराता और चमकता हुआ.

    ReplyDelete
  11. मैं तो इसे लगाने को ही ठीक नहीं समझता. यह कोई सजाने की वस्तु तो है नहीं.

    अधिकार सबका बराबर है, आप भी कुछ सोच कर ही कर रही होंगी.

    अच्छा दिख रहा है, शानदार, लहराता और चमकता हुआ.

    ReplyDelete
  12. इस इंडियन तिरंगे के

    कुछ और कलर भी दिखलाना

    वैरायटी का है जमाना

    फिर क्‍यों पुराने ढर्रे पर ही चले जाना।

    ReplyDelete

Blog Archive