मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

July 23, 2011

ताकत यानी पॉवर

जिन चीजों का हम तब विरोध करते हैं जब हम दबे होते हैं उन्ही चीजों को हम खुद करते हैं जब हम दबाये हुए होते हैं ।
हम हमेशा चाहते हैं जो भी कानून हो वो हमारे फायदे के हो ।

हम कानून को हमेशा सामाजिक व्यवस्था से जोड़ कर देखते हैं जबकि कानून निस्पक्ष होने का नाम हैं ।

क़ोई भी व्यक्ति अगर किस "सीट" पर बैठा हैं और उसके हाथ में पॉवर हैं तो उसको उस पॉवर का उपयोग वहाँ के बनाये नियम के हिसाब से करना चाहिये पर ऐसा होता नहीं हैं

1 comment:

  1. बात तो सही है लेकिन...
    गलत है...

    ReplyDelete

Blog Archive