हिंदी ब्लोगिंग के काल
नारद काल
ब्लॉगवाणी काल
चिट्ठाजगत काल
नारद काल की पहचान
ब्लॉग की हेअडिंग में किसी ना किसी ब्लोग्गर का नाम होता था
अपनी असहमति दिखाने के लिये पोस्ट लिखी और जिस से असहमति थी उसका नाम पोस्ट की हेअडिंग में इसके बाद दूसरो का उस पोस्ट पर आना लाजमी था
ब्लॉगवाणी काल की पहचान
ब्लॉगवाणी संकलक पर आप को कितनो ने पसंद किया उसका एच टी ऍम एल कोड ब्लॉग पर लगाना जरुरी था और उससे ही पता चलता था ब्लोगर का सोशल नेट वर्क कितना तगड़ा हैं
चिट्ठाजगत काल की पहचान
आप का सक्रियता क्रम क्या हैं चिट्ठाजगत पर इस का एच टी ऍम एल कोड लगाना जरुरी था ब्लॉग पर ताकि पता चल सके आप कितना लिखते हैं और कितने ब्लोग्गर ने आप को लिंक किया हैं यानी आप कितना पोपुलर हैं
अभी एक पोस्ट आनी हैं हिंदी ब्लोगिंग के "काल " पर भी इंतज़ार करे फिर आते हैं
सच बोलना जितना मुश्किल है , सच को स्वीकारना उस से भी ज्यादा मुश्किल है . लेकिन सच ही शाश्वत है और रहेगा मुझे अपने सच पर उतना ही अभिमान है जितना किसी को अपने झूठ से होने वाले फायदे पर होता हैं
मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं
मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Blog Archive
-
▼
2011
(126)
-
▼
July
(31)
- कितना सच कितना झूठ पता नहीं
- इमोशनल सेल्फ से ज्यादा बेहतर होती हैं रैशनल सेल्फ
- विवाद
- हाथ में गिलास लेकर मदिरा का महिमा मंडन करने वाले ज...
- जो भी करे सावधानी से करे और कानून के दायरे के अन्द...
- मेरा कमेन्ट
- "बेटा जी " तुम सही हो ।
- गूगल प्लस में कुछ ख़ास नहीं लगा सो अपना प्रोफाइल ड...
- ताकत यानी पॉवर
- मेरा कमेन्ट
- क्या आप पहले ब्लॉगर "अनशन " के लिये तैयार हैं
- कुछ ऐतिहासिक गलतियां
- " आप का जो परिचित हैं उसके आप अ-परिचित हैं" court...
- मेरा कमेन्ट "ये "बुरका अभियान " मासूमियत से चलना ब...
- "आप किस मिटटी की बनी हैं ? "
- प्यार और मौत में बड़ी समानता हैं ,
- जन्मदिन पर शुभकामना
- हिंदी ब्लोगिंग के " काल "
- मेरा कमेन्ट
- मेरा कमेन्ट
- nayaa bloggar dashboard kaese milae ,
- कोई भी जो इस पोस्ट से सम्बंधित जानकारी रखता हो उपल...
- देह दान को लेकर कोई भ्रान्ति मन में ना लाये . खुद ...
- एयर इंडिया डूब कर चलने वाली एयर लाइन
- पूजक सूची जारी
- पेड़ पर अपने पडोसी के कॉपी राईट का दावा मुझे बड़ा ब...
- लगता हैं जिन्दगी एक गोल चक्र हैं जहां से शुरू करो ...
- मेरा कमेन्ट
- हिंदी ब्लोगिंग के काल
- मेरे पसंदीदा के बाद ट्रेंड सेटर
- बिना मठ के मठाधीश मेरे पसंदीदा
-
▼
July
(31)
अभी कौनसा काल रहा है थोडा सा प्रकाश वर्तमान काल पर भी |
ReplyDeleteछोटा लिखा पर मोटा लिखा।
ReplyDeleteधन्यवाद !
http://hbfint.blogspot.com/2011/07/blog-post_01.html
थोडा सा प्रकाश वर्तमान काल पर भी
ReplyDeleteबढ़िया जानकारी
ReplyDeleteaaj kal ka daur hindi blogging ke aakal ka yug chal raha hai.....
ReplyDeletejai baba banaras....
यह क्या.. आप आयीं और चल दीं !
ReplyDeleteयह तो वैसे ही हुआ जैसे कोई अपने घर बुला कर दरवाज़े से टरका दे ।
आपने न भी बुलाया हो, फिर भी आगत से दो बातें भी न कीं ।
उसका एच टी ऍम एल कोड ब्लॉग पर लगाना जरुरी था..
ReplyDeleteकहीं ये ऐसा ही तो नहीं होता था जैसा अभी हमारीवाणी का लगा हुआ है इस पोस्ट पर :)
वैसे मट्ठे वाली सीरीज़ इस गरमी में भारी ठंडक दे गई कईयों को सुना है ..और हम तो हमेशा की तरह भईया जी इश्माईल ही कर रहे हैं .।.शुभकामनाएं
बाक़ी के दो कालों के हम भी साक्षी रहे हैं।
ReplyDelete