मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

July 15, 2011

जन्मदिन पर शुभकामना

मेरे जन्मदिन पर शुभकामना मिलती हैं
मै खुश होती हूँ
शुभकामना से कौन खुश ना होगा
फिर पता चलता हैं
वो शुभकामना कहीं पब्लिश कर दी गयी
और मेरी ही नहीं बहुतो की
शुभकामना दे कर
किसी ने विज्ञापनों के जरिये
अपने लिये कमाई का साधन खोल लिया
कितना अजीब हैं ये संसार
जहां हिंदी प्रचार प्रसार के बहाने
जन्म दिन की शुभ कामना को भी
साधन कमाई का बनाया  जाता हैं
और मुझे
नकारात्मक
सकारात्मक 
हिंदी
इंग्लिश
का महत्व समझाया जाता हैं
काश निस्वार्थ और निर्लिप्त का
मतलब कोई उनको समझता
और ये सब किसी तरह बंद करवाता

5 comments:

  1. ऐसा भी होता है क्या?

    ReplyDelete
  2. जन्म दिन की शुभ कामना मैं भी दे ही दूं।

    ReplyDelete
  3. जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  4. sab chalata hai, fir bhi shubhakamanayen,aap janmdin ki samajh len, behatar post

    ReplyDelete
  5. और मुझे
    नकारात्मक
    सकारात्मक
    हिंदी
    इंग्लिश
    का महत्व समझाया जाता हैं

    अच्छा ! ऐसा होता है , ओहोहोहो , भई गल्त बात है जे तो ..जन्मदिन की शुभकामनाएं

    ReplyDelete

Blog Archive